मार्केट में आई हाइड्रोजन कार! धुंआ नहीं, उल्टा हवा को करती है साफ

Auto Expo MG Motor: दिल्ली में ऑटो एक्सपो का सुभारम्भ हो चूका है। इस ऑटो एक्सपो में निर्माता इलेक्ट्रिक कारों के अलावा हाइड्रोजन कार भी प्रस्तुत कर रहे है। आने वाले फ्यूचर को देखते हुए यह कंसेप्टियल कार प्रदर्शित किए जा रहे है। सबसे खास बता इस हाइड्रोजन कार की यह हवा को साफ करती है न की प्रदूषित. ऑटोमोबाइल सेक्टर की नामी कंपनी MG Motors ने अपनी कॉन्स्प्ट हाइड्रोजन कार MG Euniq 7 को शोकेज किया है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऑटोमोबाइल सेक्टर में यह तीसरा हाइड्रोजन कार होगा

इस MG Euniq 7 के अलावा दूसरे कम्पनी ने भी फ्यूचर प्लानिंग के तहत अपने हाइड्रोजन कार से पर्दा उठाया है। जिसमे Toyota और Hyundai जैसे कंपनी शामिल है। यह इस सेक्टर में लॉन्च होने वाले तीसरी कार होगी। ये हाइड्रोजन कार हाइड्रोजन फ्यूल सेल की मदद से चलती है और एक अच्छी रेंज भी प्रदान करती है।

क्या होगा इसमें खास

MG motors की MG Euniq 7 हाइड्रोजन कार में कंपनी ने 3 हाइड्रोजन टैंक दिए है जिसे फुल करने ने मात्र 4 से 5 मिनट का समय लगता है। इस तीनो टैंक की फुल कैपसिटी 6.4 किलोग्राम हाइड्रोजन गैस है। इस कार में ओवरऑल 92 kW का पावर सिस्टम है।

यह हाइड्रोजन कार एक बार फुल टैंक होने पर ये कार 600 किमी से ज्यादा की रेंज दे सकती है। इसकी टॉप स्पीड भी करीब 150 किमी प्रति घंटा है। ये महज 4.9 सेकेंड में 0 से 50 किमी तक की स्पीड हासिल कर लेती है।

प्रदूषण नहीं, उल्टा हवा को करती है साफ

कम्पनी के निर्देशक का दावा है की यह हवा को प्रदूषित नहीं करती बल्कि साफ करती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाइड्रोजन ईंधन इस्तेमाल होने की वजह से ये धुंऐ की जगह सिर्फ पानी की बौछार छोड़ती है। और अपने आस पास के हवा की साफ करती है। जरुर पढ़ें: सिर्फ 64 रुपये के खर्च में 280km चलेगी ये Electric Bike

इतनी ही नही ये कार एक घंटे की ड्राइविंग के दौरान इतनी हवा को साफ करती है जितनी 150 व्यस्क लोग सांस लेने में इस्तेमाल करते हैं। फिल्हाल इसके कीमत के बारे में कंपनी के तरफ से कोई भी खबर नहीं आई है। अब देखना यह होगा कि इसके भारतीय ऑटो सेक्टर में कितना तक कम्पनी लॉन्च कर सकती है। जरुर पढ़ें: नितिन गडकरी का ऐलान! बाइक-कार चलाने वालों की बल्ले बल्ले, जानकर खुशी से उछल पड़ेंगे आप

जरुर पढ़ें: Royal Enfield की पहली Electric Bullet आई सामने, जबरदस्त इंजन के साथ है खतरनाक लुक

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan - editor of the blog Ecovahan. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering). Intersted in EVs and Loves automobile.

Leave a Comment