Best Range Electric Car: भारत के बाजार में मौजूद है ये सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार

Best Range Electric Car: भारत के मार्केट में आज के दौर में आपको एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार देखने को मिल जायेंगे। जिसमे आपके एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर और डिजाइनिंग से लैस होंगे। आज आपको जानकारी देने वाले है भारत के बाजार में मौजूद सबसे अधिक रेंज के साथ आने वाली इलेक्ट्रिक कार के बारे में। साथ ही इसमें आपको क्या क्या फीचर देखने को मिलेगा, कितनी कीमत होगी ये सभी जानकारी देने वाले है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

हुंडई आयोनिक 5

Best Range Electric Car

हुंडई कंपनी द्वारा डेवलप किया गया ये इलेक्ट्रिक कार हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। जिसमे आपको 72.6 kwh की सिंगल बैटरी देखने को मिल जाती है। जो सिंगल चार्ज पे 631km की नॉन स्टॉप रेंज देने में सक्षम है। इस कार के साथ आपको 350kw DC फास्ट चार्जर के साथ इसे मात्र 18 मिनट में करीब 10 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसे आप खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपको 44.95 लाख रुपए की एक्सशोरूम कीमत चुकानी होगी। जरुर पढ़ें: सिर्फ 12484 रुपये में घर लाएं यह Electric Scooter! ड्राइविंग लाइसेंस की नहीं पड़ेगी जरूरत

मर्सिडीज बेंज एएमजी ईक्यूएस 580

Best Range Electric Car

इस कार को कुछ महीने पहले ही मार्केट में उतारा गया है। जिसमे आपको 107.8 kwh की बैटरी पैक मिलती है। जो सिंगल चार्ज पे 857km की दूरी को तय करने में सक्षम है। वही इसमें लगाया गया मोटर 516 bhp की पावर और 855 nm की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। वही इसकी कीमत करीब 1.55 करोड़ रुपए है। जरुर पढ़ें: Best Milege EV: तगड़ी रेंज वाले टॉप थ्री इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में 320KM रेंज

किया EV6

किया द्वारा डेवलप्ड किया गया ये कार को पिछले साल मार्केट में लॉन्च किया गया था। जिसमे आपको 77.4 kwh की बैटरी पैक दी गई है। जिसे सिंगल मोटर के साथ कनेक्ट किया गया है, जो 229 bhp और 350nm की पावर जेनरेट करती है। वही इसकी रेंज सिंगल चार्ज पे 528km की दी गई है। वही अब इसकी कीमत की बात की जाए तो 59.95 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पे आप अपना बना सकते है। जरुर पढ़ें: फुल चार्ज में 165KM की रेंज, बिना खरीदे फ्री में ले जाएं घर – Electric 3 Wheeler

जरुर पढ़ें: Loan का झंझट ख़त्म! Tata Motors और ICICI Bank की साझेदारी, कार खरीदारों की बल्ले बल्ले

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Sharwan Kumar - passionate about content writting. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering)

Leave a Comment