Bhai Dooj: बहन को गिफ्ट कर सकते है यह 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत कुछ खास नहीं

हमारे देश भारत त्योहारों का देश है। वहां पर विभिन्न धर्मों के द्वारा कई तरह के पर्व मनाया जाते हैं। ऐसे में भाई दूज भी हिंदुओं का एक मुख्य पर्व है। यह दिवाली के 1 दिन बाद बड़े धूम धाम से मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई के ललाट पर तिलक लगाते हैं और लंबी उम्र के लिए कामना करते हैं। यह पर्व मिलाजुला कर रक्षाबंधन पर्व के समान है।

इस दिन भाई के द्वारा बहन को कुछ गिफ्ट दिया जाता है। अगर आप भी इस दिवाली अपने स्कूल या कॉलेज जाने वाली बहन को कुछ अलग देना चाहते हैं तो आप उनके लिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर गिफ्ट कर सकते हैं। यह 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके बजट पर फिट आयेगी। जानते हैं 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से

Tvs Iqube

tvs iqube

इस दिवाली आप टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने बहन को गिफ्ट कर सकते हैं। इसे इसी साल अपडेट करने मॉडल में लॉन्च किया गया है जो दिखने में काफी शानदार और जानदार है। इसकी रेंज करीब करीब 100 किमी है और वही अगर इसकी कीमत की बात की जाय तो इसकी कीमत करीब 1.18 लाख रुपये है।

Ola electric scooters

Ola-S1

दूसरे नंबर पर Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर आता है। ओला अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 और ओला S1 Pro को मार्केट में उतार चुका है। आपको बता दे की Ola S1 और ओला S1 Pro की रेंज 141 और 181किलोमीटर है। वही इसकी कीमत 99,999 रुपये और 1.30 लाख रुपये है।

Ather 450X

ather-450x

इलेक्ट्रिक स्कूटर इस लिस्ट में 3 नंबर पर आता है। इसमें सारे एडवांस फीचर मौजूद है और इसमें लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज करीब 146 किमी है। वही एथर 450X Gen 3 की कीमत फिलहाल 1.39 लाख रुपये है।

Bajaj Chetak

बजाज ऑटो का चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर

स्क इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम इस लिस्ट में चौथा नंबर पर आता है। यह बजाज ऑटो का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी रेंज और लुक काफी शानदार है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज करीब 90 किमी है और इसकी कीमत 1.5 लाख रुपए के करीब है।

Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर

vida-v1

इस लिस्ट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम पांचवें नंबर पर आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हीरो कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है Vida V1 Plus और Vida V1 Pro। इन दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको नन रिमूवेबल बैटरी 3.44 kWh और 3.94 kWh की मिलती है जो इसे बेहतर रेंज देने में मदद करती है। इन दोनो की रेंज करीब 143 किमी और 165 किमी प्रति चार्ज है। वही इन दोनो की कीमत करीब 1.45 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: भारत के टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर फ़ॉर गर्ल्स

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

Follow us On Google News

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment