महज ₹499 में बुक करें 160 किलोमीटर की रेंज वाला Vida V1 स्कूटर

बदलते हवा की गुणवात और पेट्रोल और डीजल के दाम के वजह से अब लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने में बारे काफी अच्छे तरीके से सोच रहे है। आज ईवी मार्केट में कई स्टार्टअप और दिग्गज कंपनिया बढ़ते ईवी की डिमांड को पूरा करने के लिए मैदान में उतर चुकी है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

ऐसे में हीरो मोटो कॉर्प अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर VIDA V1 चेन्नई के बाजार में काफी जल्द लॉन्च करने वाली है। मीडिया से मिली खबरों के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चेन्नई के लोग मात्र 499 रुपए में बुक कर सकते है। इतना ही नही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने काफी स्मार्ट डिजाइन के साथ पेश किया है।

book Hero VIDA V1 at rs 499 only

Hero VIDA V1 Specifications

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम्पनी ने पावरफुल और दमदार लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है जो सिंगल चार्ज में करीब 165 किलोमीटर की रेंज तक आसानी से दौर सकती है। अगर स्कूटर की बैटरी पावर की बात करें तो कंपनी का कहना है कि कंपनी द्वारा बैटरी को 2 लाख किलोमीटर 25 हज़ार घंटे लगातार इसका टेस्ट किया गया। यह पढ़ें:👉 145km रेंज के साथ भारत के बाजार में मचा रही तहलका! कीमत के साथ फीचर्स भी है औरों से

बैटरी लिथियम आयन बैटरी
रेंज 165 किलोमीटर
बुकिंग राशी 499 रुपए
कीमत 1.45 रुपये (एक्स शोरूम)
इंजन इलेक्ट्रिक

इसमें आपको स्मार्ट फीचर्स के तौर पर 7 इंच की टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, फाइंड माय बाइक, ई लॉक जैसे फीचर्स दिए है। इसे कंपनी ने तीन कलर मैट वाइट, मैड रेड,ग्लास ब्लैक के साथ पेश किया है। यह पढ़ें:👉 ‘छोटा पैकेट बड़ा धमाका’ Yamaha का ये EV Scooter सबको देगा मात, Cute लुक और धाकड़ इंजन के साथ..

कीमत और बुकिंग

खबरों के माने तो तो फिल्हाल चेन्नई में इसकी कीमत को कम्पनी के तरफ से तय नही किया गया है। सिर्फ चेन्नई के लोग इसे मात्र 499 रुपए की टोकन राशि के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते है। वही बेंगलुरु में इसकी कीमत 1.45 लाख रुपए जयपुर में 1.47 लाख और दिल्ली में 1.39 लाख रुपए है। यह पढ़ें:👉 हर महीने ₹13000 का बचत कराएगी Tata Tiago EV, आम आदमी के लिए है ये वरदान

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

120 Km की ड्राइविंग रेंज के साथ EPluto 7G स्कूटर लांच, जानें कीमत

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment