सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple one Extra Range की बुकिंग कंपनी ने लॉन्चिंग के समय से ही शुरू कर दी हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी का धासू इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। अगर आप भी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है तो इसे आप बहुत ही कम डाउनपेमेंट का साथ अपना बना सकते है।
Simple one Extra Range Electric Scooter
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ईवी इंडस्ट्री का प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है। इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाते है। कम्पनी के तरफ से इसमें 4.8kwh + 1.6kwh पावर वाले दो लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जैसे आप नॉर्मल चार्जर से 2.75 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते है। इस बैटरी के साथ लगे मोटर की पावर 8500 आरपीएम है।
कम्पनी के दावे के अनुसार यह सिंगल चार्ज में ईवी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है। मिली जानकारी के अनुसार एक बार बैटरी फुल होने पर यह 300 किलोमीटर से भी ज्यादा की रेंज देने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
Feb EV Two-Wheeler Sales Report: किसने मारी बाजी और कौन रहा फिसड्डी
स्पेसिफिकेशन
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई तरह के स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते है। इसमें आपको 30 लीटर का स्टोरेज देखने को मिल जाता है। इसका कूल वजन 110 किलो है। मात्र 3 सेकेंड में 0 से लेकर 40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकता है।
TVS NTORQ 125 EMI Offer: सिर्फ ₹2722 मंथली किस्त पर घर लाएं
कीमत और डाउनपेमेंट
कम्पनी ने इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,40,999 रुपए रखी है। दिल्ली में ऑन रोड होने पर इसकी कीमत 1,53,847 रुपए हो जाती है। लेकिन कम्पनी इसे खरीदने के लिए आसान डाउनपेमेंट और ईएमआई प्लान ऑफर पेश कर रही है। आप मात्र 15000 रुपए की डाउनपैमेट कर इस स्कूटर को अपना बना सकते है। बाकी आपको लोन के तौर पर 9.7% की दर से हर महीने 4461रुपए ईएमआई के तौर पर तीन साल तक चुकाने होंगे।
सिंगल चार्ज पर 140 Km की धांसू रेंज! कीमत आपको चौका देगी..
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
Satish Kaushik Car Collection: ये 3 कारों को बेहद पसंद करते थें सतीश कौशिक
कर्पया आप मुझे बताईए की मैं यूपी के सहारनपुर में simple one को emi पे खरीद सकता हु या नही और मुझे यह पर यह कितने की पड़ेगी।
Sir ise aap online offcial site se booking kara sakte hain, offline not available. Ek or baat iski delevery av shuru nhi hui hai only boookings start hai
PANCHKULA ma is kya Reat ha