मात्र ₹3,952 में खरीदे 90km रेंज देने वाली ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत के मार्केट में अभी के समय में आपको कई ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल जायेंगे जिनमे आपको कंपनी ये दावा करते दिख जायेंगे की मेरे इलेक्ट्रिक स्कूटर में इतनी रेंज है, मगर वास्तव में उतनी रेंज नही मिलती जिसके वजह से हम काफी निराश हो जाते है। ऐसे में आज हम एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले है जो सच में अपने दावे पे खरे उतरती है। साथ ही इसे आप मात्र ₹3,952 में अपना बना सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

90km रेंज के साथ मिलती है दमदार बैटरी

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Bajaj Chetak Electric Scoter है। जिसे कुछ महीनो पहले मार्केट में लॉन्च किया गया था। इसमें आपको सिंगल चार्ज पे 90km की रेंज मिलती है। साथ ही आपको इसमें 50.4 V/60.4 Ah की लीथियम आयन की दमदार बैटरी पैक मिलती है। जिसे 4200 W की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ कनेक्ट किया गया है।

Bajaj Chetak Electric Scoter emi

मात्र 2 घंटे में 80% तक हो जाती है चार्ज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की चार्जिंग टाइम भी खास होने वाले है। इसमें मौजूद बैटरी को करीब 80% तक चार्ज होने में 2 घंटे का वक्त लगती है। इसमें एक और चीज खास होने वाली है। इसपे मिलने वाली वारंटी जो करीब 3 साल की मिलती है। इसमें आपको 60km/hr की टॉप स्पीड भी देखने को मिलती है।

यह पढ़ें: 👉 पहली गियर वाली Electric बाइक की पेशकश, देगी 250 Km ड्राइविंग रेंज

कीमत के साथ ईएमआई प्लान

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मार्केट में करीब ₹1.25 लाख रुपए की एक्सशोरूम कीमत होने वाली है। मगर आपके पास इतने पैसे एक साथ नही है तो भी इसे खरीद सकेंगे ईएमआई प्लान के जरिए। जिसमे आपको ₹3,952 के पर महीने का आसान ईएमआई उपलब्ध करा दिया जाता है।

यह पढ़ें: 👉 चीते सी तेज़ रफ्तार वाली Bajaj के ई-स्कूटर ‘Blade’ ने मचाया तहलका, Ola की बढाई टेंशन
🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
यह पढ़ें: 👉 146km रेंज के साथ आती है ये खतरनाक Electric स्कूटर! कीमत और फीचर्स है दमदार

Sharwan Kumar - passionate about content writting. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering)

Leave a Comment