Evolet Pony EZ Electric Scooter: आज के वक्त में तेजी से बढ़ती हुई प्रदूषण लोगो को और पर्यावरण को काफी नुकसान कर रहा है। हर क्षेत्र में अब प्रदुषण को कम करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। जिसमे इलेक्ट्रिक से चलने वाली ऑटोमोबाइल सबसे खास प्रयास है। लोगों के बिच इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की डिमांड भी बढती जा रही है।
आज के इस पोस्ट में हम सब जानेंगे Evolet द्वारा लांच की गई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Evolet Pony EZ के बारे में जो बेहद स्टाइलिश और शानदार है। इसकी कीमत एक स्मार्टफोन के बराबर है. शानदार रेंज और आकर्षक स्टाइल इसे काफी स्पेशल बनाया गया है।
Evolet Pony EZ की Power और Range
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250 Watt की वाटर प्रूफ BLDC मोटर का इस्तेमाल हुआ है। जिसकी मदद से आप आसानी से ऊंचाई के जगहों पे भी ड्राइव कर सकते है। इस स्कूटर को सिंगल चार्ज करने के बाद आप आसानी से 120km की दूरी तक ट्रैवल कर सकते है। यह स्कूटर दो वेरिएंट में नजर आने वाली है दोनो में अंतर सिर्फ चार्जिंग के टाइम को लेकर होगी।
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक स्कूटर का बादशाह बना TVS IQube, रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई शुरू
एक में आपको लिथियम आयन बैटरी दी जाएगी जो चार्ज होने में 3-4 घंटे का वक्त लेती है। वही दूसरी में एसिड बैटरी दी गई है जो चार्ज होने में लगभग 8-9 घंटे का समय लेती है। वही ये कई कलर ऑप्शन में आपको मिलने वाले है। White, Black, Red, Blue और Silver कलर इसमें शामिल है।
यह भी पढ़ें: सिंगल चार्ज में चलती है 708 KM, इस KIA Electric Car के दीवाने हुए लोग
Evolet Pony EZ की वारंटी और कीमत
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर पर आपको 18 महीने की वारंटी मिलेगी और कंपनी द्वारा बैटरी के साथ 1 साल की वारंटी मिलेगी। Evolet Pony EZ इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 41,124 रुपये होने वाली है, जो बिल्कुल ही स्मार्टफोन के कीमत के बराबर है । डाइमेंशन की बात करें तो इस स्कूटर की लंबाई लगभग 1750 mm और चौड़ाई 450 mm, वही सीट की ऊंचाई लगभग 800 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm की दी गई है। इस स्कूटर की टोटल वजन 90 किलो का है और यह 150 किलो तक वजन को कैरी कर सकती है।
यह भी पढ़ें: फुल चार्ज में चलती है 610KM! मात्र 24 घंटे में बिक गई इस Electric Car की सारी यूनिट्स
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह भी पढ़ें: Wuling Bingo: 300 Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लॉन्च!
Address bataye kaha par milega
Baddi Nalagarh me kaha milega
ELECTRIC VEHICLE || ELECTRIC SCOOTER लेने से पहले इन बातो का ध्यान जरुर रखे ||