इन कंपनियों का भारतीय बाजार में डंका! सिंगल चार्ज में 100 Km+ की रेंज देते हैं

Electric Vehicle Manufacturing Company with 100 km range: देश में बढ़ते प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए ईवी युग का आना सबसे जरूरी था। इलेक्ट्रिक वाहन जीरो कार्बन उत्सर्जन करते है और वातावरण को स्वच्छ रखने में सहयोग भी करते है। ऐसे में इस पोस्ट से जानेंगे इलेक्ट्रिक कंपनी के बारे में जिसके बनाए गए प्रोडक्ट सिंगल चार्ज पर करीब 100 किलोमीटर से अधिक के रेंज देता है।

Telegram Group Join Now

ओकिनावा (Okinawa)

यह कम्पनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर इंडस्ट्री में अपने नाम बनाए हुए है। इसने इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेक्टर में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए है। यह एक हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के लिए जानी जाती है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

टाटा मोटर्स (Tata Motors)

यह कम्पनी भी इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर के लिए मशहूर है । इसने अभी तक कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया है जिसमे Nexon EV सबसे मशहूर है। यह कम्पनी भी लॉन्ग रेंज की इलेक्ट्रिक एसयूवी बनने के लिए जानी जाती है।

किआ मोटर्स (Kia Motors)

Kia Motors ने भी इस ऑटो एक्सपो में अपनी बेस्ट देने की कोशिश की है। जीरो एमिशन की दिशा में इसके प्रयासों के परिणामस्वरूप ईवी मास मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम की स्थापना हुई।

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric)

Ola Electric ने पूरे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर इंडस्ट्री में अपना कब्जा जमाए हुए है। इसने अभी तक सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने का रिकॉर्ड बनाए हुए है । इस कंपनी की अभी ताकि तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर ईवी मार्केट में लॉन्च किया गया है जिसमे Ola S1 , Ola S1 Pro और Ola S1 Air शामिल है। जरुर पढ़ें: खुशखबरी! 50 हज़ार रूपये तक घट गयी टाटा Nexon EV की कीमत, खरीदने का शानदार मौका

महिंद्रा इलेक्ट्रिक (Mahindra Electric)

इस कम्पनी ने भी हाल में अपनी नई एसयूवी महिंद्रा 400 इलेक्ट्रिक को ऑटो एक्सपो में पेश किया है। यह कंपनी भी हाई परफोर्मेंस और हाई रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर बनाती है। जरुर पढ़ें: Auto Expo में पेश हुई 8 इलेक्ट्रिक कार, जिसे बहुत जल्द ही लॉन्च किया जाएगा

कबीरा मोबिलिटी (Kabira Mobility)

इस कंपनी को 2017 में इंजीनियरों की एक टीम द्वारा भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन व्यवसाय स्थापित किया गया। इसने भी अभी तक कई इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को लॉन्च कर दिया है जिसकी रेंज भी 100 के ऊपर ही है। जरुर पढ़ें: 400+ Km का मिलेगा धांसू रेंज, लॉन्च होने वाली है MG की नई इलेक्ट्रिक कार

अल्ट्रावाइलेट ऑटोमोटिव (Ultraviolette Automotive)

यह एक ऐसी पहली कंपनी है अभी इलेक्ट्रिक सुपर बाइक बनाने के लिए जानी जा रही है। इसने फिलहाल ऑटो एक्सपो 2023 में अपने नई इलेक्ट्रिक बाइक Uktravoilet F77 से पर्दा उठाया है। इसने पहल से भी एक इलेक्ट्रिक सुपर buke F99 ka लॉन्च कर रखा है जिसकी स्पीड करीब 220 किलोमीटर के आस पास है। जरुर पढ़ें: 140km की दमदार रेंज! TVS की इस न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया-TVS IQube Electric Scooter

जरुर पढ़ें: MG ला रहा 300 Km रेंज वाला खास ‘छोटू’ Electric Car कार, 4 पैसेंजर्स कर सकते हैं सवारी

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment