सब्सिडी का असर सेल्स पर दिखा! 62% घट गई EV दोपहिया वाहनों की बिक्री

EV Two Wheeler Sales Drop By 62 Percent: इलेक्ट्रिक व्हीकल की जितनी ज्यादा सेल मई महीने में देखने को मिली थी, इस जून महीने में उतनी सेल्स देखने को नहीं मिल रही है। आंकड़े की ओर ध्यान दिया जाए तो जून के पहले 15 दिनों में देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में काफी गिरावट आई है।

क्यों आई इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में गिरावट

अपको बता दे 1 जून से इलेक्ट्रिक व्हीकल पर मिलने वाले फेम 2 सब्सिडी और इंटेंसिव में सरकार ने कटौती का ऐलान किया था। जिसका नतीजा आज देखने को मिल रह है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के ऑटो पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार मई में प्रतिदिन 3,395 इलेक्ट्रिक दोपहिया गाड़ियों की बिक्री हुई थी, जो जून में घटकर 1,271 यूनिट रह गई। मई में कुल 14,97,956 दोपहिया बेचे गए थे उनमें से 7.73% इलेक्ट्रिक दोपहिया थे। जून में यह हिस्सेदारी घटकर 2.65% रह गई। यानी जितने दोपहिया जून में बेचे गये उनमें 2.65% ही इलेक्ट्रिक दोपहिया गाड़ियां बिकीं। यह पढ़ें:👉 July में आ रही न्यू ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर! जानें फीचर्स और कीमत

भारी उद्योग मंत्रालय के नए सब्सिडी के अनुसार पहले अधिकतम सब्सिडी इलेक्ट्रिक के एक्स-मार्केट मूल्य के मौजूदा 40% मिलते थे जो अब घटाकर 15 % कर दिया गया है। इसके अलावा पहले प्रति किलोवॉट बैटरी क्षमता पर 15,000 रुपए का इंटेंसिव मिलता है जो अब प्रति किलोवॉट बैटरी क्षमता पर मात्र 10 हजार रूपए ही मिलते है। यह पढ़ें:👉 130 Km राइडिंग रेंज के साथ में Hero की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में मचा रही है तहलका! जाने डिटेल्स

ग्राहकों पर बोझ

आप सभी देखा ही कि कैसे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनियां फेम 2 सब्सिडी और इंटेंसिव में कटौती के बाद अपने प्रोडक्ट के दाम बढ़ा दिए हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है अब कंपनियां इसका बोझ ग्राहकों पर डाल रही हैं। ऐसे में बिक्री का कम होना स्वाभाविक है। 1 से 15 जून के दौरान औसत दैनिक बिक्री मात्रा में मई के मुकाबले 62% से अधिक की गिरावट आई है। यह पढ़ें:👉 इलेक्ट्रिक वाहन होने वाली है सस्ती! सोडियम आयन की बैटरी के बदौलत कम होगी कीमत

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment