FAME 3: पत्नी, बेटी ने नाम से गाड़ी खरीदने पर मिलेगा ज़्यादा सब्सिडी! EV पॉलिसी में बड़ा बदलाव

फिल्हाल ईवी इंडस्ट्री तेजी से बढ़ती ईवी इंडस्ट्री में से एक है। इसका मुख्य कारण पेट्रोल और डीजल के कीमत में उतारा चढ़ाओ। साथ में सरकार के तरफ से तरह तरह के ईवी सब्सिडी और इंटेंसिव सरकार के तरफ से दिया जा रहा है।

ऐसे में अपने सरकार अपने सब्सिडी योजना को बढ़ते हुए फेम 3 (FAME 3) पॉलिसी का ड्रॉफ्ट तैयार कर लिया है और इस नई पॉलिसी में पुरानी यानी फेम 2 के मुकाबले सरकार 3 गुना ज्‍यादा पैसे खर्च करने वाली है।

fame 3 subsidy new update govt
fame 3 subsidy new update govt

आखिरकार क्यो दिया जा रहा है ईवी इंटेंसिव

सरकार का यह यह सोच है कि पेट्रोल और डीजल पर निर्भरता को कम करना है। इसके अलावा ईवी वाहन प्रदूषण को भी काफी हद तक कम कर देता है। सरकार के तरफ से ईवी सब्सिडी देने का मुख्य उद्देश्य ईवी इंडस्ट्री को बढ़ावा देना है।

यह पढ़ें: नए साल पे मार्केट में तहलका मचाने आ रहा 154km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर! फीचर्स के साथ मचाएगी बवाल

महिलाओं को ज्‍यादा सब्सिडी

इस नए फेम 3 योजना में महिलाओं को ज्‍यादा तव्‍वजो दिया जाना है। नए ड्रॉफ्ट पॉलिसी में महिलाओं को अतिरिक्त ईवी खरीदने कर 10 फीसदी सब्सिडी देने का प्रस्‍ताव दिया गया है लेकिन फेम 2 में ऐसा कोई प्रावधान नहीं था। साथ ही फेम 3 में सब्सिडी के दायरे में इलेक्ट्रिक ट्रक और ट्रैक्‍टर को लाने का भी प्रावधान है।

यह पढ़ें: गरीबों को मिला तोहफा! अब हर आदमी के पास होगा Electric Car, टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार 315 Km रेंज के साथ लॉन्च

कितनी मिलेगी सब्सिडी

ड्रॉफ्ट पॉलिसी के अनुसार, शहरों, इंट्रा-सिटी, मेट्रो फीडर के लिए 40 लाख इलेक्ट्रिक बसों को सब्सिडी देने की योजना है. ई-ट्रक के लिए 15000 रुपये प्रति किलोवाट या वाहन लागत का 20 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी। इस अवधि के लिए सब्सिडी एक समान रहेगी। ई-ट्रैक्टर के लिए सब्सिडी 15000 रुपये प्रति किलोवाट या वाहन लागत का 30 फीसदी होगी।

यह पढ़ें: 32,500 तक की बंपर छूट मिलने का आखिरी मौका! कल से महंगी हो जाएगी यह इलेक्ट्रिक बाइक…

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

1 thought on “FAME 3: पत्नी, बेटी ने नाम से गाड़ी खरीदने पर मिलेगा ज़्यादा सब्सिडी! EV पॉलिसी में बड़ा बदलाव”

Leave a Comment