जैसा की आपको मालूम है की अभी के समय में भारत के बाजार में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण Hero, Ather, Simple One जैसी बड़ी कंपनिया कर रही है। वही इन कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पे काफी सब्सिडी देती है। ऐसे में ये सभी कंपनियां सरकार को धोका देती नजर आ रही है। ज्यादातर कंपनियों जो है वो दूसरे देशों ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की पुर्जे मंगवाकर भारत में असेंबल कर सेल कर दे रहे है और भारत सरकार से इसपे मोटी रकम हड़प रहे है।
हो सकती है सख्त कारवाई
भारत सरकार ने इस तरह से हो रहे धांधली को पकड़ लिया है। ऐसे में सरकार को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा। सरकार पैसे अपने देश में निर्मित हो रहे वाहनों पर सब्सिडी दे रही ताकि वो काफी तेजी से तरक्की करे। मार्केट में भारतीय कंपनियों की हिस्सेदारी बढ़े। ऐसे में अगर आप सरकार से धोखा कर रहे है तो आपके ऊपर कार्यवाइ होना जाहिर है। भारत सरकार द्वारा लाई गई Production Linked Incentive Scheme के तहत आपके ऊपर कार्रवाई होने वाली है।
Production Linked Incentive Scheme के तहत करने होंगे ये काम
सरकार के इस नियम के अनुसार आपको अपने बनाए जा रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर में कमसे कम 50% पुर्जे भारत में निर्मित होने चाहिए, अगर ऐसा नहीं करते है तो कंपनी को सब्सिडी का लाभ से वंचित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इससे पहले निर्मित की गई गाड़ियों में मिली हुई सब्सिडी भी वापस करना अनिवार्य होगा। अब ऐसे में अगर कंपनी ऐसा करती पकड़ी गई तो उनको मिलने वाले सब्सिडी हाथ से चली जायेगी जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में अपने आप उछाल देखने को मिल सकती है। यह पढ़ें:👉 खुशखबरी: TVS IQube ग्राहकों को मिलेगा 9,450 रुपए का रिफण्ड, गुड विल बेनिफिट स्कीम का उठाएं फायदा
कीमत में बढ़ोतरी होने के कारण कंपनी की घट सकती है सेल
जिस इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी की अगर सब्सिडी खत्म की गई तो उनकी वाहन पे अपने आप कीमत बढ़ जाएगी। ऐसे में ज्यादा कीमत होने के कारण लोग उसे लेना पसंद नही करेंगे। क्युकी उनके मुकाबले में दूसरी वाहन कम दाम में मौजूद हो और बेहतर भी हो तो कम दाम वाला ही लेना लोग पसंद करेंगे। यह पढ़ें:👉 MG Comet EV कीमत का हुआ खुलासा! मच गया हंगामा! देखें प्राइस लिस्ट
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें:👉 मात्र ₹1,814 में बनाए अपना! 125km रेंज के साथ में धूम मचाने आ गई इलेक्ट्रिक स्कूटर