बैटरी से चलेगी अब Hero स्प्लेंडर, सिंगल चार्ज पे दौड़ेगी 150km

Hero Splendor Electric conversion: भारत में आपको हमेशा ये देखने को मिलता ही है की आज पेट्रोल की दामों इतने रुपए की बढ़ोतरी हुई। और आम आदमी हर रोज की इन सभी चीजों से तंग आ गया है। अब वो पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों से काफी परेशान हो गए है। जिसका सॉल्यूशन आज हमारे पास उपलब्ध है जो की है एल्सीरिक से चलने वाले वाहन। इसी कड़ी में स्प्लेंडर मार्केट में उतार चुकी है। तो जानते है विस्तार से इसके बारे में।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hero Splendor की स्टार्टअप की स्टोरी

अभी के वक्त स्प्लेंडर की स्टार्टअप की बात की तो वैसे स्प्लेंडर जो पेट्रोल से चलती है उनसभी की भी इलेक्ट्रिक से चलने योग्य बनाया जा सकता है। इसके लिए मार्केट एक नई इलेक्ट्रिक किट को पेश किया गया है जिसके जरिए आप आसानी से अपनी बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में बदल पाएंगे। इस किट को लगाने के बाद आप अपनी स्प्लेंडर को इलेक्ट्रिक से चार्ज करके आसानी से चला पाएंगे।

GoGo A1 ने किया है इसकी शुरुआत

भारत की एक नई कंपनी ने अपना स्टार्टअप किया है जिसका नाम GoGo A1 है। जिसने अपने करियर की शुरुआत की है उन्होंने अपना पहला किट हीरो स्पेलंडर के लिए तैयार किया है। जिसे एक बार चार्ज पे 150km की दूरी तय कर पाएगी। ये कम्पनी महाराष्ट्र के ठाणे जिले की है। और इस कम्पनी द्वारा तैयार किए गए इस किट को RTO द्वारा अप्रूवल भी मिल चुकी है। जिसे आप लीगली तरीके से इलेक्ट्रिक किट की मदत से इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर बाइक बना पाएंगे। जरुर पढ़ें: हाथों से भी उठा लेंगे यह इलेक्ट्रिक ऑफ-रोड बाइक, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

इस किट की कीमत और पूरी डीटिल्स

इस किट में आपको मोटर के साथ बैटरी भी मिलने वाली है। इसे अलग अलग कीमतों में लॉन्च किया गया है जिसमे 17 इंच 2000 वाट की ब्रशलेस हब मोटर की कीमत करीब 35000 रुपए पड़ती है। इसके अलावा 72V, 40Ah की क्षमता वाले बैटरी की कीमत 50,000 रुपए पड़ती है। इसके अलाव और भी कुछ चीजों का बदलाव करना होगा कुल मिलाकर आपको करीब 1 लाख रुपए चुकाने होंगे। जो आपके लिए महंगा साबित हो सकता है। जरुर पढ़ें: बिना रजिस्ट्रेशन चलायें यह इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर, कीमत है बेहद कम

जरुर पढ़ें: Auto Expo में शामिल हुए नितिन गडकरी! इस गंभीर समस्या के बारे में जिक्र किया

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Sharwan Kumar - passionate about content writting. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering)

Leave a Comment