IVoomi City Electric Scooter: आज के वक्त में आप जिधर देखेंगे उधर ही इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की चर्चे सुनने को मिलेंगे। जिसमे खासकर ज्यादा मांग इलेक्ट्रिक स्कूटर की है, जहा पे आपके पास अभी के वक्त में भी बहुत सारे ऑप्शन मौजूद है, इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए। इसी कड़ी में आपको एक बेहद ही दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देने वाले है। जो रेंज और फीचर में बेहद खास होने वाला है, साथ ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके बजट में भी होगा।
IVoomi City Electric Scooter की रेंज, बैटरी और मोटर पावर
जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर कर रहे है हमलोग उसका नाम IVoomi City Electric Scooter होने वाला है। जिसे आप आसानी से मार्केट से खरीद पाएंगे। आपको इसकी रेंज के बारे में बताए तो इसे सिंगल चार्ज पे 80km से लेकर 100km तक की दूरी तय कर सकता है। वही इसमें आपको 60V, 35Ah की क्षमता वाली बैटरी दी जाती है। जिसके साथ आपको 250 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर का कॉम्बिनेशन मिलता है।
IVoomi City Electric Scooter की टॉप स्पीड, चार्जिंग टाइम और ब्रेकिंग सिस्टम
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 25km/hr की टॉप स्पीड देखने को मिलती है। वही इसे पूरी तरीके से चार्ज होने में करीब 5 से 6 घंटे का वक्त लगता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की तो इसमें आपको फ्रंट ब्रेक में डिस्क ब्रेक लगाया गया है और बैक साइड के ब्रेक भी डिस्क ब्रेक ही होने वाला है। वही इसमें आपको कई लेटेस्ट फीचर को दिया गया है। जरुर पढ़ें: Loan का झंझट ख़त्म! Tata Motors और ICICI Bank की साझेदारी, कार खरीदारों की बल्ले बल्ले
Name | Bajaj Chetak New Model |
रेंज | 50-60 किलोमीटर |
टॉप स्पीड | 50-80 किलोमीटर प्रति घंटे |
बैटरी | 60v42ah पावर वाले बैटरी |
कीमत | 1.79 लाख रुपये एक्स शोरूम |
IVoomi City Electric Scooter की कीमत
अब बात करते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में तो इसमें इतने बेहतर रेंज, बैटरी और बेहतर फीचर देखने को मिलते है। तो इसे आप मार्केट से आसानी से करीब 81,499 रुपए की एक्सशोरूम कीमत पर खरीद पाएंगे। वही ऑन रोड आते-आते इसकी कीमत आपको 85,287 रुपए तक पड़ जाती हैं। जरुर पढ़ें:
जरुर पढ़ें: Best Range Electric Car: भारत के बाजार में मौजूद है ये सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
जरुर पढ़ें: Mountain Electric Cycle: मात्र 542 रुपये में घर लाएं यह इलेक्ट्रिक साइकिल, शानदार ऑफर का उठाएं फायदा