दो बैटरी के साथ तबाही मचाएगा यह ई-स्कूटर, सिंगल चार्ज में 180 Km तक रेंज

आज बात करेंगे बेस्ट रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसके आपको सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर की रेंज देखने को मायने वाली है। इसके साथ इसमें ड्यूल बैटरी का इस्तेंला किया गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Komaki LY Pro है। अब जानते हैं इसके फीचर्स और रेंज के बारे में..

Komaki LY Pro Electric Scooter

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्टअप कम्पनी Komaki के द्वारा पेश किया गया है जिसमे आपको बेहतरीन फीचर्स और कमाल के रेंज देखने को मिलता है। सबसे खास बात इसमें आपको सड़क हादसे से बचाने के लिए इसमें एडवांस एंटी-स्किड तकनीक दी जा रही है।

Komaki LY Pro Electric Scooter
Komaki LY Pro Electric Scooter

शानदार रेंज देने का दावा

इसमें आपको ड्यूल 62V 32AH पावर वाले लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। कम्पनी के दावे के अनुसार एक बैटरी फुल चार्ज होने पर 85 Km और दोनों बैटरी चार्ज होने में एक बार में 180 Km तक का रेंज दे सकता है। इसके बैटरी को चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसे नॉर्मल चार्जर से मात्र 4 से 5 घंटे में चार्ज कर सकते है।

कीमत और फिचर्स

इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलता है। इसमें एलईडी लाइट्स, एलईडी डिस्प्ले के साथ ऑनबोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम, ब्लूटूथ, कॉलिंग ऑप्शन, तीन गियर मोड्स आदि फीचर्स दिए जा रहे हैं। इसके साथ 12 इंच के ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है। 146km रेंज के साथ आती है ये खतरनाक Electric स्कूटर! कीमत और फीचर्स है दमदार

बैटरी 62V 32AH पावर वाले लिथियम आयन
रेंज 180 किलोमीटर
टॉप स्पीड 55 किमी/घंटा
कीमत 1,37,500 रुपये (एक्स शोरूम)
इंजन इलेक्ट्रिक

अगर कीमत की बात की जाए तो कम्पनी ने इसे 1,37,500 लाख रुपये एक्स शोरूम के साथ लॉन्च किया है। इसे आप कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से या फिर नजदीकी शोरूम से संपर्क कर खरीद सकते है। मात्र ₹3,952 में खरीदे 90km रेंज देने वाली ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
₹15000 के डाउन पेमेंट में खरीदें Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेगा 150 Km रेंज

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

1 thought on “दो बैटरी के साथ तबाही मचाएगा यह ई-स्कूटर, सिंगल चार्ज में 180 Km तक रेंज”

  1. Electric vehicle is not success until there is not sufficient power stations and on climbing a flyover either stops or slow down it’s speed too much and shortage of electric mechanics, if u try to charge outside ur house, anyone can thief charging cable

    Reply

Leave a Comment