हाल ही में ग्लोबल मार्केट में।एक शानदार इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया जा रहा है। जो रेंज के मामले आज के समय में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार को टक्कर देती नजर आती है। इतना ही नही इस इलेक्ट्रिक कार की डिजाइनिंग के सामने रॉयल कार भी फिक्की पड़ सकती है। वही हमको बता दे कि इस कार का खास मकसद टेस्ला द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए मॉडल 3 को टक्कर देना है।
कंपनी बताती है की आने वाले वक्त में हमारा ऐसा लक्ष्य है की ग्लोबल मार्केट में सबसे ज्यादा सेल्स हमारी कंपनी की हो। तो चलिए जानते हैं इस नए इलेक्ट्रिक कार के बारे में, की आखिर इसमें आपको क्या-क्या चीज है जो देखने को मिलने वाली है।
सिंगल चार्ज पे 750km की मिलती है रेंज
जिस नई इलेक्ट्रिक कार के बारे में आज जानने वाले है उसका नाम Mercedes CLA EV इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। इसमें रेंज को लेकर के कंपनी यह दावा करती है, की सिंगल चार्ज पर आसानी से 750 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। दोस्तों अगर वास्तव में इस इलेक्ट्रिक कार में इतने लंबे रेंज देखने को मिल जाए। तो आने वाले वक्त में मार्केट में यह बिल्कुल राज करने वाली है। इस इलेक्ट्रिक कार की एफिशिएंसी 12kwh प्रति 100km की रेंज है।
यह पढ़ें:👉 Joe Biden की चमत्कारी कार! इसके एक एक खूबी कर देंगे दंग, जानें इनके 5 सेफ्टी फीचर्स
15 मिनट के चार्ज पे 400km रेंज
इसमें एक और खास चीज होने वाली है। जिसमें मात्र 15 मिनट के चार्ज पर आसानी से इस इलेक्ट्रिक कार को 400 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। यानी की इमरजेंसी के वक्त में आप लंबी दूरी तय करना चाहते हैं और रास्ते में इसकी बैटरी कम हो जाती है। तो किसी भी चार्जिंग स्टेशन पर रुक करके मात्र 15 मिनट चार्ज करके आप अपने लक्ष्य तक जा सकते हैं।
वही इसकी डिजाइनिंग की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक कार की चौड़ाई 1.95 मीटर और लंबाई 4.74 मीटर है, 21 इंच के अलॉय व्हील्स सामने की ओर इसमें क्लोज्ड ग्रिल 274 इंटेलिजेंट 3डी स्टार से लैस है। ये सभी चीजे मिलकर काफी आकर्षक बनाती है।
यह पढ़ें:👉 320km रेंज वाली इलेक्ट्रिक साइकिल लो और स्कूटर का मजा उठाओ
टेस्ला और बीवाईडी को देगा टक्कर
वही कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को खास करके टेस्ला और चीनी वाहन निर्माता कंपनी बीवाईडी को टक्कर देने के लिए डिजाइन किया है। क्योंकि देखा जाए तो ज्यादातर मार्केट पर इन दोनों कंपनी का ही वर्चस्व है। ऐसे में यह कंपनी चाहती है कि उनके द्वारा कैप्चर किए गए मार्केट को अपने अधीन किया जाए। तो देखना यह काफी दिलचस्प होने वाला है कि क्या यह सच में इनके मार्केट को इफेक्ट कर पाती है या नहीं।
यह पढ़ें:👉 ओला की बोलती बंद करेगी! मार्केट में आ रही है Honda Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है ख़ास