MG Air EV Launch Date Confirm: वैसे तो भारत में लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ती जा रही है। भारतीय ईवी मार्केट में एक से बढ़कर एक नई कंपनियां अपना शानदार प्रोडक्ट लॉन्च कर रही हैं। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती इस क्रेज को ध्यान में रखते हुए एक विदेशी कंपनी ने 4-व्हीलर को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में पूरी डिटेल..
5 जनवरी को डेब्यू करेगी MG Air EV
आपको बता दें कि ब्रिटिश ऑटोमेकर एमजी (MG) ने अपना न्यू इलेक्ट्रिक कार MG Air EV को 2023 में लॉन्च करने का पूरा प्लान बना लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह इलेक्ट्रिक कार भारत में 5 जनवरी को डेब्यू करेगी। इसके साथ ही कंपनी अपने MG Hector facelift की कीमत की घोषणा भी इसी दिन करने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खबर यह भी आ रही है की MG अपने इस मॉडल को 13 से 18 जनवरी, 2023 तक आयोजित होने वाले दिल्ली ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित भी कर सकती हैं। MG की तरफ से यह बयान आया है की बाकी नई एयर ईवी टाटा टियागो ईवी की तुलना में काफी प्रीमियम होने वाली है।
यह भी पढ़ें: भारत के लिए ‘सस्ती’ कार बनाएगी टेस्ला, एलन मस्क ने की घोषणा
MG Air EV में मिलेगी 150 किमी की रेंज
नई एमजी 2-डोर ईवी की यदि रेंज की बात करें तो इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 150 किमी की रेंज ऑफर करेगी। आपको बता दें कि यह फ्रंट-व्हील ड्राइव सिस्टम पर वर्क करती है। इसके साथ ही एमजी मोटर भारत में टाटा ऑटोकॉम्प से बैटरी शेयर करेंगी।
यह भी पढ़ें: 110 Km रेंज के साथ धूम मचाने आ रही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स
MG Air EV कीमत, बैटरी, पावर
MG इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च होने के बाद इसकी कीमत 8.49 लाख रुपये से 11.79 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस MG इलेक्ट्रिक कार के पावरट्रेन सिस्टम में लगभग 20kWh-25kWh पावर वाली बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ 40bhp, इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें: 90 Km की राइडिंग रेंज, कीमत 73,700 रुपये के साथ आती है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
MG Air EV फीचर्स
अपकमिंग MG Air EV में शानदार फीचर्स को शामिल किया गया है जैसे की . अपफ्रंट में स्क्वायरिश हेडलैंप, कोणीय फ्रंट बम्पर और स्लिम फॉग लैंप असेंबली है.EV प्लास्टिक हब कैप्स, एक चार्जिंग पोर्ट डोर और छोटे टेललैंप्स के साथ 12 इंच के स्टील रिम्स, 2 अलग अलग 10.25-इंच डिस्प्ले, एक इंफोटेनमेंट के लिए और एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए. इसमें कनेक्टेड कार टेक, कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल भी मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: सिंगल चार्ज में 150 Km रेंज का दावा, जानें क्या होगी कीमत और फीचर्स
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह भी पढ़ें: चार्जिंग का झंझट खत्म! सिंगल चार्ज में 110KM चलेगी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर