Modified Tata Nano Into Solar Car: दिन प्रतिदिन तकनीक का विकाश हो रहा है। और ऐसे में हमारे देश में आधे से अधिक काम जुगाड़ से ही होते हैं। जिस प्रकार से डीजल पेट्रोल की बढ़ते दामों से लोग परेशान हो रहे हैं वो कहीं ना कहीं इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ शिफ्ट होने पर मजबूर हो रहे हैं। पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक कार्स की डिमांड भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में बड़ी तेजी से बढ़ी है।
इलेक्ट्रिक कार आपके गाड़ी की ईंधन के खर्चे को कम करने के लिए एक बेस्ट विकल्प हैं। हालांकि इलेक्ट्रिक कार खरीदना इतनी भी सस्ती नहीं है, इसलिए लोग टाटा नैनो पर नजर टिकाएं हैं की कब टाटा अपनी नैनो कार की इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर मार्केट में उतरती है। इसी बीच भारत के एक जुगाड़ू बिजनेसमैन ने कमाल कर दिया और टाटा नैनो को इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट कर डाला।
नैनो कार को सोलर में कन्वर्ट और डाला
बिजनेसमैन ने अपनी पुरानी कार को इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट कर डाला है जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान हो गई है। यह धूप से चार्ज होकर चलती है इससे बिजली की भी जरूरत नहीं होती। इस सोलर कार को आप मात्र ₹30 के खर्चे में 100 किलोमीटर तक चला सकते हो।
यह पढ़ें: 👉 मात्र ₹4,153 में मिल रही 146 Km रेंज वाली E-Scooter! 3 साल की वारंटी के साथ मौजूद
सबसे मजे की बात इस कार में कोई भी इंजन नहीं दिया गया है। यह कार 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से सड़कों पर दौड़ सकती है। इस बिजनेसमैन का नाम मनोजित मंडल है जिनका दिमाग बचपन से ही कुछ इनोवेटिव करना चाहता था। और मौका मिलते ही खुद की पुरानी टाटा नैनो कार को सोलर कार में बदल डाला।
यह पढ़ें: 👉 EcoDryft ई-बाइक की डिलीवरी शुरू, जानें क्या होगी कीमत, रेंज और फीचर्स
टाटा नैनो के फिचर्स
आपको बता दें कि टाटा नैनो को मार्केट में 2008 में लांच किया गया था। यह उस समय की सबसे सस्ती और सबसे छोटी कार थी जिसकी कीमत मात्र ₹100000 के अंदर थी। इस कार में 2 सिलेंडर 624 सीसी का इंजन दिया गया था जोकि 38 पीएस की पावर जेनरेट करने में सक्षम थे। 4 सीटर वाली या टाटा नैनो कार सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही आई थी।
यह पढ़ें: 👉 Honda Activa की बड़ी घोषणा! इस दिन कर सकती है Electric स्कूटर को लॉन्च
यह पढ़ें: 👉 140 Km रेंज वाली ई-बाइक, सिर्फ ₹5,127 घर लाएं, 6 घंटे मे हो जाएगी फूल चार्ज