सिर्फ 30 रुपए के खर्चे में चलेगा 100 Km! टाटा नैनो को बना डाला सोलर कार

Modified Tata Nano Into Solar Car: दिन प्रतिदिन तकनीक का विकाश हो रहा है। और ऐसे में हमारे देश में आधे से अधिक काम जुगाड़ से ही होते हैं। जिस प्रकार से डीजल पेट्रोल की बढ़ते दामों से लोग परेशान हो रहे हैं वो कहीं ना कहीं इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ शिफ्ट होने पर मजबूर हो रहे हैं। पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक कार्स की डिमांड भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में बड़ी तेजी से बढ़ी है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

इलेक्ट्रिक कार आपके गाड़ी की ईंधन के खर्चे को कम करने के लिए एक बेस्ट विकल्प हैं। हालांकि इलेक्ट्रिक कार खरीदना इतनी भी सस्ती नहीं है, इसलिए लोग टाटा नैनो पर नजर टिकाएं हैं की कब टाटा अपनी नैनो कार की इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर मार्केट में उतरती है। इसी बीच भारत के एक जुगाड़ू बिजनेसमैन ने कमाल कर दिया और टाटा नैनो को इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट कर डाला।

Modified Tata Nano Into Solar Car

नैनो कार को सोलर में कन्वर्ट और डाला

बिजनेसमैन ने अपनी पुरानी कार को इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट कर डाला है जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान हो गई है। यह धूप से चार्ज होकर चलती है इससे बिजली की भी जरूरत नहीं होती। इस सोलर कार को आप मात्र ₹30 के खर्चे में 100 किलोमीटर तक चला सकते हो।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now
यह पढ़ें: 👉 मात्र ₹4,153 में मिल रही 146 Km रेंज वाली E-Scooter! 3 साल की वारंटी के साथ मौजूद

सबसे मजे की बात इस कार में कोई भी इंजन नहीं दिया गया है। यह कार 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से सड़कों पर दौड़ सकती है। इस बिजनेसमैन का नाम मनोजित मंडल है जिनका दिमाग बचपन से ही कुछ इनोवेटिव करना चाहता था। और मौका मिलते ही खुद की पुरानी टाटा नैनो कार को सोलर कार में बदल डाला।

यह पढ़ें: 👉 EcoDryft ई-बाइक की डिलीवरी शुरू, जानें क्या होगी कीमत, रेंज और फीचर्स

टाटा नैनो के फिचर्स

आपको बता दें कि टाटा नैनो को मार्केट में 2008 में लांच किया गया था। यह उस समय की सबसे सस्ती और सबसे छोटी कार थी जिसकी कीमत मात्र ₹100000 के अंदर थी। इस कार में 2 सिलेंडर 624 सीसी का इंजन दिया गया था जोकि 38 पीएस की पावर जेनरेट करने में सक्षम थे। 4 सीटर वाली या टाटा नैनो कार सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही आई थी।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now
यह पढ़ें: 👉 Honda Activa की बड़ी घोषणा! इस दिन कर सकती है Electric स्कूटर को लॉन्च
यह पढ़ें: 👉 140 Km रेंज वाली ई-बाइक, सिर्फ ₹5,127 घर लाएं, 6 घंटे मे हो जाएगी फूल चार्ज

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog Ecovahan. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. संकल्प करें इलेक्ट्रिक चुनें

Leave a Comment