Okaya Scooter Karniwal Offers: भारत प्रतिस्पर्धाओं का देश हैं चाहें वह पढ़ाई हो या बिजनेस। इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी अपने सेल्स को बढ़ाने के लिए ग्राहकों के हित में एक से बढ़कर एक ऑफर्स लाते दिख रहे हैं। आकर्षक ऑफर्स के साथ वाहन निर्माता कंपनी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करते हैं। हाल ही में okaya इलेक्ट्रिक ने भी अपने जबरदस्त ऑफर्स को स्कूटर्स खरीदने को लेकर एक्टिवेट कर दिया है।
थाईलैंड जाने का मौका
आपको बता दें कि उठाया इलेक्ट्रिक में नए ऑफर के तहत ₹5000 का डायरेक्ट कैशबैक इसके साथ-साथ कई पुरस्कार जीतने का मौका भी देने का दावा कर रहा है। इस ऑफर के तहत चुनिंदा ग्राहकों को थाईलैंड जाने का मौका भी मिलेगा। और वहां जाकर तीन रात और 4 दिन बीता सकते हैं। इसके लिए लकी कस्टमर्स को ट्रिप जितने का मौका मिल रहा है।

दरअसल okaya की तरफ से कार्निवाल ऑफर पेश किया गया है। जो okaya के सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर लागू है। इस ऑफर्स का वैलिडिटी 31 मार्च तक है। Okaya स्कूटर्स के पोर्टफोलियो में Faast F4, Faast F3, Faast F2F, Freedum, classicIQ+ जैसे स्कूटर्स शामिल हैं।
यह पढ़ें: 👉 महज 8 से 10 रुपये के खर्चे में चलेगा यह Electric स्कूटर, नही पड़ेगी लाइसेंस की जरूरत
कौन होगा विजेता
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आप देश भर में किसी भी डीलर से ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते हैं तो इस कार्निवाल ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। जैसे ही ग्राहक अपनी खरीदारी को पूरी कर लेते हैं उसके बाद उनके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एक लिंक मिलेगा। इस लिंक के थ्रू यूजर को कुछ जानकारी साझा करनी होगी। फिर उन ग्राहकों को एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा जिनमें से किसी एक विजेता को थाईलैंड जाने की मुफ्त ट्रिप मिल सकती है।
यह पढ़ें: 👉 Electric अवतार में नज़र आएँगी Hero स्पलेंडर बाइक, 240 Km रेंज के साथ जानें क्या होगी कीमत
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें: 👉 OLA, YAMHA और TVS हुए फेल! HERO इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया टीजर जारी