Revamp Moto RM 25 02 Electric Scooter: अगर आप भी लो बजट और लो कॉस्ट वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे है तो Revamp Moto RM 25 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बेस्ट होने वाला है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खास कर कम दूरी की यात्रा करने वाले लोगो के लिए बनाया गया है। इसमें आपको सिंगल चार्ज में 70 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है
Revamp Moto RM 25 02 Electric Scooter
यह एक लो रेंज और लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे रोड पर चलाने के लिए लाइसेंस या कागजात की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। इसके बैटरी को फुल चार्ज होने में महज 8 से 10 रुपये का खर्च आता है।
बैटरी परफॉर्मेंस रेंज और टॉप स्पीड
इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर RM Buddie 25 EV में आपको 48V, 25Ah स्वैपबल लिथियम-आयन बैटरी मिलती है जो सिंगल चार्ज पर 70 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है। इसकी टॉप स्पीड भी 25 किलोमीटर होने की बात कही गई है। मात्र 2 घंटे 45 मिनट में 0 से 100% तक फुल चार्ज किया जा सकता है।
यह पढ़ें: 👉 मात्र ₹4,428 में घर लाएं Electric बाइक! 6 सेकंड में करने लगती है हवा से बातें
999 रुपए में करे बुक
अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान कर रहे है तो इसे आप मात्र 999 रुपए की टोकन राशि के साथ कम्पनी के ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी डिलीवरी इसी साल अप्रैल महीने से शुरू होने वाली है।
कीमत है इतनी
कंपनी ने इसे ईवी मार्केट में मात्र 66,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसमें इंसुलेटेड बॉक्स, कैरियर, सैडल बैग जैसी चीजों को 30 सेकंड से भी कम समय में जरूरत के मुताबिक स्वैप किया जा सकता है।
यह पढ़ें: 👉 85 Km की रेंज, कीमत मात्र 42 हजार, घर लाएं शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें: 👉 जानें 88 साल पहले दादा के ज़माने की साइकिल कितने की आती थी, आज उतना में पंचर भी नहीं बनता