Ola S1 pro और Ola S1 का आ रहा गेरुआ एडिशन, साथ में मिलने वाला है 5 नए कलर ऑप्शन

Ola Scooter Gerua Edition: भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी ओला अभी के वक्त में इलेक्ट्रिक स्कूटर के क्षेत्र में बड़ी कंपनी में से एक है। जो कम दामों में बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए जानी जाती है। ओला के दो सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 pro और Ola S1 है। जिसे मार्केट में ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया गया। अब कंपनी इन दोनो स्कूटर के गेरुआ एडिशन को लांच किया है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Ola Scooter Gerua Edition

कंपनी ने अपनी दो स्कूटर Ola S1 pro और Ola S1 का गेरुआ एडिशन को लॉन्च कर दिया है। जिसमे ओला s1 अब माइलेनियल पिंक, मार्शमैलो, मिडनाइट ब्लू, अंथरासाइट ग्रे और मैट ब्लैक जैसे 5 नए रंगो को कस्टमर के लिए विकल्प के रूप पेश किया है। इससे अब कस्टमर अब अपने पसंद के कलर के साथ इसे खरीद पाएंगे।

Electric scooter

Ola Scooter में हाल ही में मिला है Move OS 3 अपडेट

इससे कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में Move OS 3 अपडेट को लाया था। जिसके जरिए ओला के ऑपरेटिंग सिस्टम और फीचर्स में बहुत सारे बदलाव किए गए थे। जिसके कारण कस्टमर का कंपनी पर भरोसा और भी मजबूत स्थिति में आई थी। ओला अपनी S1 वाली एडिशन को पूरे देश भर में अबतक 1.5 लाख से अधिक यूनिट को सेल कर चुकी है। जरुर पढ़ें: Ola Electric: 6 न्यू ईवी प्रोजेक्ट पर काम पर काम कर रही है ओला, क्रूजर बाइक और लग्जरी कार भी है शामिल

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

ओला की टक्कर Ather X से होती है

ओला द्वारा लाए गए S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला बाजार में मौजूद Ather की 450X Gen 3 से होती है। जिसमे रेंज करीब 105km पर चार्ज की रेंज मिलती है। देखा जाए तो ओला की सेल को थोड़ा बहुत नुकसान इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के वजह से हो सकती है। जरुर पढ़ें: TVs की ये दमदार Electric Scooter आ रही Ola की करने छूटी, कम दामों में खूब हो रही बिक्री

जरुर पढ़ें: सिंगल चार्ज में लगाएगी 300km की दौड़, Ola की हुई बोलती बंद

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now
🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Facebook Page👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog Ecovahan. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. संकल्प करें इलेक्ट्रिक चुनें

Leave a Comment