Ola ला रही कमाल की टेक्नोलॉजी! बिना हेलमेट पहने स्टार्ट तक नहीं होंगे स्कूटर

Ola working on helmet detection system for electric Bikes, scooters: हम जानते हैं सुरक्षित यात्रा करने के लिए टू व्हीलर पर हेलमेट का इस्तेमाल करना कितना जरूरी है। लेकिन आज भी ज्यादातर लोग हेलमेट इस्तेमाल करने से कतराते हैं। लेकिन इसका सलूशन ओला इलेक्ट्रिक करने जा रहे हैं।

आप सभी जानते हैं ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एडवांस तकनीक का इस्तेमाल करने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है। अब कंपनियों हाल में ही घोषणा की है की वह अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के लिए कम्पनी हेलमेट डिटेक्शन पर काम कम रही है।

Ola working on helmet detection system for electric Bikes

अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर डिटेक्ट कर लेता है कि आप हेलमेट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हो तो इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑटोमेटिक राइटिंग मोड के बजाए पार्किंग मोड में चला जाता है, जिसके बाद आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चला नही सकते। यह पढ़ें:👉 100km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का कर रहे है विचार! तो ले जाइए मात्र ₹69,000 में

कैसे काम करेगा यह हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम

इस हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम के लिए कम्पनी हाई सेंसर वाले कैमरे का इस्तेमाल करेगी जो आगे डिस्प्ले के पास सेट किया जाएगा। कैमरा अक्षांश कर लेता है कि आप हेलमेट नहीं पहने हैं तो यह कैमरा Vehicle Control Unit (VCU ) को सिंगल देगा। उसके बाद यह कोट्रोल यूनिट लगे मोटर कंट्रोल यूनिट को सिंगल देगा। उसके बाद यह मोटर फटाक से राइडिंग मोड के बजाए पार्किंग मोड में चला जायेगा।

हर समय नोटिफिकेशन मिलता रहेगा

इसके बाद आपको डिस्प्ले पर हर समय नोटिफिकेशन मिलता रहेगा कि आप हेलमेट का इस्तेमाल करें। अगर आप अपना हेलमेट पहन लेते हैं तो यह गाड़ी ऑटोमेटिक पार्किंग मोड से राइटिंग मोड में हो जाएगी और आप इसे जहां मन वहां लेकर जा सकते हैं। यह पढ़ें:👉 इंतजार की घड़ी हुई खत्म मार्केट में लॉन्च हो गई अबतक की शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर! जाने डिटेल्स

हालाकि टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी टीवीएस भी इस पर काम कर रही है। लेकिन Ola इससे एक कदम आगे निकला क्योंकि अगर कोई व्यक्ति हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करता है यह गाड़ी आगे बढ़ेगी ही नहीं। अब देखना यह होगा कम्पनी इस सिस्टम को कब से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में असेंबल करना शुरू करती है।

आपको बता दें ओला इलेक्ट्रिक हर समय कुछ ना कुछ नया इनोवेशन करने के जुगाड़ में ही रहती है। ओला इलेक्ट्रिक के तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में मौजूद है। इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक कार पर से काम कर रहे हैं। हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक अपने आने वाली इलेक्ट्रिक कार के कुछ तस्वीरें भी शेयर किया जिसे लोग काफी पसंद और तारीफ कर रहे हैं। यह पढ़ें:👉 क्यों पड़े हो फालतू के चक्कर में घर ले जाओ 132km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र ₹72,000 में

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

यह पढ़ें:👉 Honda मार्केट में मचाने वाली है तहलका! लॉन्च करने जा रही है अपनी दो नई इलेक्ट्रिक स्कूटर

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment