112 km की जबरदस्त रेंज और कार्गो ऑप्शन के साथ लॉन्च हुआ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें डिटेल्स

Peugeot e-Streetzone Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ती डिमांड के साथ मार्केट में काफी ज्यादा निर्माता कंपनियां भी आ चुकी हैं। हाल ही मे Peugeot Motorcycles ने EICMA 2022 में e-Streetzone इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है। इन दिनों यह काफी चर्चा में हैं। इसका मुख्य वजह कम बजट और ज्यादा रेंज है।

Peugeot e-Streetzone Electric Scooter overview

इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र सिंगल चार्ज में 112 km की रेंज देता है। ई-स्ट्रीटजोन कंपनी के मौजूदा 500 cc Streetzone (ICE) मॉडल का इलेक्ट्रिक वर्जन है, जिसे कंपनी ने करीब एक दशक पहले लॉन्च किया था। यह काफी शानदार लुक के साथ लॉन्च किया गया है। Peugeot e-Streetzone का कार्गो वेरिएंट भी पेश किया गया है।

cheap electric scooter

यह भी पढ़ें: MS Dhoni ने खरीदी यह इलेक्ट्रिक कार? फुल चार्ज में चलती है 700KM से ज्यादा

Peugeot e-Streetzone इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत

फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डुअल-बैटरी पैक दिया गया है। यह सिंगल चार्ज में 112 km की रेंज देता है।

कार्गो वेरिएंट के साथ भी है उपलब्ध

इसके साथ ही इसके कार्गो वेरिएंट सिंगल बैटरी पैक के साथ आता है। इसके लिए कंपनी इको मोड में 61 km की रेंज का दावा करती है। इसके अलावा बूस्ट मोड में बैटरी 51 किमी की रेंज देता है।

यह भी पढ़ें: MG Air EV: भारत आ रही है छोटू कार, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

Peugeot e-Streetzone इलेक्ट्रिक स्कूटर डिटेल्स

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 45 km/h की टॉप स्पीड देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन दोनो बैटरी को मिलने के बाद 102 किलो का हो जाता है। बैटरी को सीट कंपार्टमेंट एडजस्टेबल दिया गया है जिसे आप आसानी से निकाल सकते हैं। इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें: Electric Scooter: सिंगल चार्ज में दौड़ता है 160 KM, हाईटेक फीचर्स आपको बना देगी दीवाना

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें: 300 KM की फौलादी रेंज वाला सबसे फास्ट चार्जिग इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, आज ही खरीदें

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment