PMI Electro Mobility: आज भारत इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोडक्शन में शीर्ष पर है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहाँ हर तरह के इलेक्ट्रिक वाहन की प्रोडक्शन धड़ल्ले से हो रही है। ऐसे में आज बात करने वाले है इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी (PMI Electro Mobility) के बारे में जिसने अपना 1,000वी बस लॉन्च कर एक मुकाम हासिल कर ली है। यह देश का पहला इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कम्पनी है जिसने यह लक्ष्य प्राप्त की है।
इस इलेक्ट्रिक बस पर फेम-2 (FAME II) सब्सिडी की भी सुविधा दी जाती है। आपको बात दे पीएमआई की 1,000वीं इलेक्ट्रिक बस को माननीय केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री, डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय और माननीय भारी उद्योग राज्य मंत्री, श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह 1,000वी इलेक्ट्रिक बस उत्तरप्रदेश को भेजी गई है।
आपको बात दे यह कम्पनी बसों का प्रोडक्शन हरियाणा के धारूहेड़ा स्थित प्लांट में करती है। इस प्लांट में पूरी तरह भारत में बने उपकरणों का इस्तेमाल कर बसों का प्रोडक्शन किया जाता है। इसके अलावा महिला सशक्तिकरण के तहत इसके बैटरी असेंबली प्लांट भी है को पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जाता है। इसके अलावा पुणे और महाराष्ट्र में भी नया प्रोडक्शन हाउस अपने करने की बात कही जा रही है। यह भी पढ़ें: सिंगल चार्ज में देता है 300 Km की ड्राइविंग रेंज, Renault ने लांच किया इलेक्ट्रिक कार
विभिन राज्यों में करती है सप्लाई
कम्पनी इस इलेक्ट्रिक बस को विभिन्न राज्यों के सरकार को वितरित करती है। कम्पनी के ई बस दिल्ली, शिमला, राजकोट, भुवनेश्वर, लखनऊ, कोलकाता, आगरा, मैंगलोर, प्रयागराज और लद्दाख सहित 26 शहरों में में चल रही हैं। यह भी पढ़ें: Valentine Offer! ओला अपने खास इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दे रहा ₹12000 की छुट
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |