अगर आप भी सस्ते और टिकाऊ इलेक्ट्रिक बाइक कम डाउनपेमेंट में खरीदना चाहते है तो यह पोस्ट बेस्ट होने वाला है। इस पोस्ट के बात करेंगे टॉप रेंज इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV400 के बारे में जिसके आपको दमदार बैटरी पावर और रेंज देखने को मिलने वाला है। जानते है इसके बारे में पूरे डिटेल…
Revolt RV400 Electric bike
यह इलेक्ट्रिक बाइक स्टार्टअप कम्पनी Revolt के द्वारा ईवी मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसमें पोस्ट दमदार फीचर्स देखने को मिलते है। आगे डाउनपेमेंट और फीचर्स की डिटेल के बारे में बात करने वाले है
बैटरी परफॉर्मेंस
इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 3.4kwh की दमदार लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है। इस बैटरी के साथ 3000W वाली इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 170nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कम्पनी के दावे के अनुसार सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक बाइक 150 किलोमीटर की रेंज की रेंज से सकती है। इसकी टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा की है। इसके बैटरी को 4.5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है।
यह पढ़ें: 👉 पहली गियर वाली Electric बाइक की पेशकश, देगी 250 Km ड्राइविंग रेंज
कीमत और डाउनपेमेट
इस इलेक्ट्रिक बाइक में डिस्क का इस्तेमाल दोनो व्हील के लिए किया गया है। इसके साथ इसकी एक्स शोरूम कीमत कंपनी ने 1,24,999 रुपए रखी है। इसकी ऑन रोड कीमत कुछ बढ़कर 1,53,460 रुपए दिल्ली तक चली जाती है।
यह पढ़ें: 👉 चीते सी तेज़ रफ्तार वाली Bajaj के ई-स्कूटर ‘Blade’ ने मचाया तहलका, Ola की बढाई टेंशन
बैटरी | 3.4kwh की दमदार लिथियम आयन |
मोटर | 3000W वाली इलेक्ट्रिक मोटर |
रेंज | 150 किलोमीटर की रेंज |
टॉप स्पीड | 85 किमी/घंटा |
कीमत | 1,53,460 रुपये (एक्स शोरूम) |
इंजन | इलेक्ट्रिक |
अगर आप इसे डाउनपेमेट के साथ खरीदना चाहते है तो इसे आप मात्र 15,000 का डाउन पेमेंट के साथ घर लेकर आ सकते है। इसके बाद बाकी पैसों का लोन बैंक अप्रूव कर देता है।
बैंक आपसे इन पैसों पर 9.7% ब्याज की दर से इंटरसेट लेता है। इसके बाद आपको इसे चुकाने के लिए कर महीने आपको अगले तीन साल तक 4,448 रूपये ईएमआई के तौर पर चुकाने होंगे।
यह पढ़ें: 👉 146km रेंज के साथ आती है ये खतरनाक Electric स्कूटर! कीमत और फीचर्स है दमदार
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें: 👉 मात्र ₹3,952 में खरीदे 90km रेंज देने वाली ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर