Statiq Ev Charging Solution Provider: आज के दौर में एल्क्ट्रिक वाहन की मांग बढ़ती जा रही है। और कई कंपनियों ने अनेकों इलेक्ट्रिक से चलने वाली कार, स्कूटर और बाइक को मार्केट में उतार चुकी है। मगर इन सभी को चार्ज करने के लिए अभी के वक्त में पर्याप्त मात्रा में चार्जिंग स्टेशन मौजूद नही हैं।
जिसे लेकर कंपनियों के बीच चार्जिंग स्टेशन के चैन को डेवलप करने में प्रतिस्पर्धा शुरू हो चुकी है। अभी तक मार्केट में ओला, हीरो और Ather जैसे कंपनियों ने चार्जिंग स्टेशन को फैलाने में लगी हुई थी। मगर अब इस क्षेत्र में Statiq नाम की एक नई कंपनी ने एंट्री मारी है।
Statiq चंडीगढ़ से लेकर मुंबई तक लगाएगी 20,000 चार्जिंग स्टेशन
ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान कंपनियों ने इसपर विचार विमर्श किया है। वही हाई टेक चार्जिंग की रेंज को बढ़ाने के लिए 2023 में पैन इंडिया 20,000 इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल के चार्जिंग स्टेशन को लगाने का टारगेट सेट किया है। वही अभी के वक्त में Statiq ने दिल्ली Ncr में अपनी बड़ी चार्जिंग स्टेशन को डेवलप कर दिया है। अब कंपनी मुंबई, उदयपुर, अमृतसर, चंडीगढ़ और बेंगलुरु जैसे कई शहरों में चार्जिंग स्टेशन को लगाना है।
Statiq के चार्जिंग स्टेशन को ढूंढना होगा काफी आसान
कंपनी अपने स्टेशन के चैन को काफी तेजी से फैलने में लगी हुई है साथ ही उन्होंने इस बात का भी ध्यान रखा है की चार्जिंग स्टेशन बैठने के बाद इसे आसानी से कैसे पता किया जा सकेगा. इसपर भी वर्क जोरों से चल रही है। जिसमे इन श्र्जिंग स्टेशन को एक मोबाइल एप के जरिए जोड़ा जाएगा और इस ऐप के माध्यम से आसानी से स्टेशन को लोकेट किया जा सकेगा। जरुर पढ़ें: बैटरी से चलेगी अब Hero स्प्लेंडर, सिंगल चार्ज पे दौड़ेगी 150km
Statiq द्वारा यूजर्स के लिए ऐप को डेवलप किया जा रहा
वही इस कंपनी द्वारा डेवलप किया जा रहा ऐप के जरिए सभी यूजर्स अपने पास के मौजूद चार्जिंग स्टेशन को ढूंढ सकेंगे, साथ ही चार्जिंग प्वाइंट के रीयल टाइम उपलब्धता का भी पता कर पाएंगे इन सभी के आलावे और भी कई फीचर्स इसमें मिलने वाले है। जो आने वाले टाइम के अनुसार अपडेट कर दिए जायेंगे. जरुर पढ़ें: बिना रजिस्ट्रेशन चलायें यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है बेहद कम
जरुर पढ़ें: हाथों से भी उठा लेंगे यह इलेक्ट्रिक ऑफ-रोड बाइक, जानें कीमत और शानदार फीचर्स
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |