इस Electric Bike के आगे स्पोर्ट्स बाइक भी लगती है फीकी, तगड़े रेंज के साथ है उपलब्ध

Tork Kratos R Electric Bike: अगर आप एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में जो बिल्कुल स्पोर्ट बाइक जैसे फीलिंग दे तो इसके लिए आप एक बार Tork Kratos R इलेक्टिक बाइक को चेक कर सकते है। यह अब तक का ईवी मार्केट में लांच किया गया सबसे शानदार इलेक्ट्रिक बाइक में से एक है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जो एक नॉर्मल और स्पोर्ट्स बाइक या पेट्रोल बाइक में दिए जाते हैं।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

Tork Kratos R Electric Bike

ईवी मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक को मांग को पूरा करने के लिए Tork Motors ने इस शानदार इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया। नार्मल बाइक की तरह इसमें भी गियर बॉक्स को अटैच किया गया है जो इसे बेहतर रेंज देने में काफी मदद करते हैं। अगर एक्सपर्ट्स कि मानें तो इस बाइक के लुक के आगे स्पोर्ट्स बाइक भी फीकी लगती हैं।

tork-kratos-r-electric-bike-with-good-range

बेहतर बैटरी परफार्मेस

इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। इस बैटरी के साथ 9000 w पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो PMAC तकनीक पर आधारित है। इसके बैटरी को चार्ज करने में करीब 4 से 5 घंटे का समय लगता है। फास्ट चार्जर के जरिए ये बैटरी 1 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। यह पढ़ें:👉 Ola इलेक्ट्रिक करने वाली है अपने यूजर्स के लिए कुछ खास! मात्र 15 मिनट में हो सकेगा फुल चार्ज

रेंज और टॉप स्पीड

कंपनी के दावे के अनुसार यह सिंगल चार्ज में करीब 180 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. वहीं यह बाइक 105 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया गया है, जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम और ईएबीएस को जोड़ा गया है। नॉर्मल इलेक्ट्रिक बाइक के तरह इसमें भी सारे स्मार्ट पर चार्ज दिया गया ताकि या बेहतर परफॉर्मेंस दे सके। यह पढ़ें:👉 170km रेंज के साथ लॉन्च किया गया अबतक की मजबूत इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत आपके बजट में होगी फिट

कीमत

कंपनी ने इसे मात्र 1.22 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप मॉडल में जाने पर 1.37 लाख रुपये हो जाती है। यह पढ़ें:👉 सिर्फ 60,000 रुपए से भी कम कीमत! लाजवाब फीचर्स के साथ घर लाएं Yulu Wynn Electric Scooter

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

यह पढ़ें:👉 महंगे पेट्रोल-डीजल स्कूटरों को कहें बाय-बाय! 85KM की रेंज वाला Boom Corbett 14 Electric Moped को लाएं घर

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment