100 किमी रेंज का दावा! Ola, Ather की बोलती बंद करने आया इलेक्ट्रिक स्कूटर…

Trust-Drift Hx Electric Scooter: तेजी से बढ़ती ईवी की डिमांड को देखते हुए हर रोज इस इंडस्ट्री में नए-नए इलेक्ट्रिक वाहन को लांच किया जा रहे हैं। इस इंडस्ट्री के पुराने कंपनियों के अलावा नए नए स्टार्टअप कंपनियां भी इसमें अपने हिस्सेदारी बना रही है।

ऐसे में एक स्टार्टअप कंपनी YoBykes ने एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है जो ओला, इथर जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक साथ टक्कर दे सकती है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

Trust-Drift Hx Electric Scooter
Trust-Drift Hx Electric Scooter

Trust-Drift Hx Electric Scooter

स्टार्टअप कंपनी YoBykes ने एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर Trust-Drift Hx Electric Scooter को लॉन्च किया है। यह एक मिड रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है। इसके डिजाइन और फीचर्स को कंपनी ने काफी अलग बनाने की कोशिश की है।

इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर Trust-Drift Hx Electric Scooter में 2.65 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जिसे फुल 3 से 4 घंटे का समय लग सकता है। साथ में 2500-वाट बीएलडीसी हब मोटर दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है, जबकि 7 सेकंड में 0-65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।

यह पढ़ें: अभी खरीद लो! नए साल में 40,000 रुपए महंगा हो जाएगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर… 

कंपनी ने सीईओ ने क्या कहा

कम्पनी के वर्तमान सीईओ प्रदीप कावड़िया ने कहा कि योबाइक्स आगामी वित्तीय वर्ष में कम गति और टॉप स्पीड वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की एक व्यापक रेंज पेश करने के लिए कमर कस रहा है। इस रणनीतिक विस्तार का उद्देश्य न केवल उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूत करना है बल्कि समग्र वाहन बिक्री को बढ़ावा देना भी है।

कीमत क्या होगी

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है। इसका कूल वजन 150 किलोग्राम की पेलोड क्षमता के साथ 95 किलोग्राम है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी है।

यह पढ़ें: पेट्रोल बाइक को कहो टाटा- बाय! 171 Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया तहलका

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment