टीवीएस भारत के बाजार में कई सालों से अपने जबरदस्त ऑटोमोबाइल के दम पर राज कर रही हैं। टीवीएस द्वारा अब तक कई शानदार वाहन मार्केट में लॉन्च किए जा चुके हैं। जो अपने आप में बेस्ट साबित होती है। यही कारण है कि लोगों का भरोसा टीवीएस के ऊपर आज के वक्त में भी एक अच्छी लेवल पर बनी हुई है।
इसी कड़ी में पिछले वर्ष टीवीएस ने इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अपना कदम बढ़ाया था। जिसमें उसने नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च किए थे। जिसने अब तक 50 हजार यूनिट सेल का आंकड़ा पार कर चुकी है। चलिए जानते है की आखिर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको क्या क्या चीजे है जो खास मिलती है।

टीवीएस ने एक साथ तीन वेरिएंट में स्कूटर को लॉन्च किया
आपको बता दें की टीवीएस ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन वैरीअंट के साथ लांच किया था। जिसमे TVS iQube, TVS iQube St और TVS iQube S मॉडल शामिल थी। कंपनी की ये तीनो वेरिएंट में मार्केट में काफी अच्छा रिस्पांस दिया।
यह पढ़ें:👉 TVS Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग डेट हुई जारी! ओला की बजेगी बैंड
यही कारण है की इसकी अबतक 50 हजार से अधिक यूनिट बिक चुकी है। वैसे देखा जाए तो इन तीनों वैरीअंट में आपको लगभग हर चीज सेम मिलती हैं। मगर इनके फीचर्स में आपको बदलाव देखने को मिलता है।
मजबूत बैटरी पैक के जरिए मिलती है 200km की रेंज
इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आपको 4.56 kwh की कैपेसिटी वाली लिथियम आयन की मजबूत बैटरी पैक दी गई है। जिसके बल पे ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आसानी से नॉर्मल मोड पे 200km, इको मोड पे 145 km की रेंज और पावर मोड में 110km की रेंज दे पाती है।
यह पढ़ें:👉 Hero मार्केट में लाने जा रही धांसू इलेक्ट्रिक बाइक! बहुत जल्द हो सकती है लॉन्च
इसके साथ ही आपको तीनों वैरीअंट में अब तक के सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटर को कनेक्ट किया गया है। जो कि बीएलडीसी तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटर है। इस इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर हर तरह के रास्ते पर चलने में सक्षम है।
यह पढ़ें:👉 2 लाख की कीमत में Tata Nano Ev देगी दस्तक, लग्जरी में होगी नंबर 1
तीनो की कीमत भी है आपके बजट के अनुसार
इनकी कीमतों की बात की जाए तो आपको इसकी iQube मॉडल की ₹98,516 की एक्सशोरूम कीमत है। iQube S और iQube St की कीमत ₹1,08,599 के आस पास की एक्सशोरूम कीमत रखी गई है। वही इन्हे पिछले वर्ष मई 2022 को आधिकारिक रूप से लांच कर दिया गया था।
यह पढ़ें:👉 OMG इतना सस्ता कैसे! मात्र ₹10 रुपए के खर्चे में चलेगी 100 Km, फिचर्स है लाजवाब
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
TVs Q st 145km reng ka price