सिंगल चार्ज में 174 किलोमीटर रेंज के साथ आयशर ने पेश किया Electric Truck

Eicher Electric Truck: जैसे जैसे ईवी इंडस्ट्री का विस्तार हो रहा है कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। अब ईवी इंडस्ट्री में बाइक, कार, स्कूटर , ट्रैक्टर के बाद अब आयशर ऑटोमोबाइल कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक ट्रक को पेश किया है। यह इलेक्ट्रिक कार हेवी ड्यूटी और रेंज के साथ पेश किया है। इसे आयशर कम्पनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया है।कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक ट्रक का नाम आयशर प्रो 249 रखा है।

आयशर प्रो 249 इलेक्ट्रिक ट्रक

यह इलेक्ट्रिक कार आयशर कम्पनी के द्वारा इस ऑटो एक्सपो में पेश किया गया है। कम्पनी इस इलेक्ट्रिक ट्रक को GO Green, GO Clean” के मैसेज के साथ लॉन्च किया है। इस मेसेज से यह प्रतीत होता है है अब आयशर कम्पनी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कूदने के लिए कमर कस ली है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

बैटरी एंड पावरट्रेन

इस शानदार इलेक्ट्रिक ट्रक में 64kWh का हेवी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इस इलेक्ट्रिक बैटरी सिंगल चार्ज में 174 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। कम्पनी के दावे के अनुसार यह परफॉर्मेंस के मामले में काफी हद तक अव्वल माना है।

शानदार स्पेसिफिकेशन

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दमदार बैटरी के साथ शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिया गया है। इस ट्रक में ड्राइवर सीट के अलावा 2 पैसेंजर सीट्स दी गई है जो इसे खास बनाती है। इसमें 12 वोल्ट का चार्जिंग सर्किट मिल जाता है, और एक एलईडी स्क्रीन भी देखने को मिलती है। ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर इसमें R N D है और एक हैंड ब्रेक दिया गया है। कंपनी ने अपने इस ट्रक के केबिन पर काफी ध्यान दिया है। जरुर पढ़ें: Upcoming Electric Scooters 2023: मार्केट में धूम मचाने आ रही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

कीमत क्या होगी

आपको बता इस आयशर के electric truck की कीमत में बारे में कोई खुलासा नही किया गया हैं इसके लॉन्चिंग डेट में कन्फर्म नहीं बताया गया है। जरुर पढ़ें: मात्र ₹2,819 में घर लाएं शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर! ड्राइविंग लाइसेंस की नहीं है जरूरत

जरुर पढ़ें: IVoomi City Electric Scooter: इस महंगाई घर लाए 100 Km रेंज वाला स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment