Upcoming Electric Scooters 2023: मार्केट में धूम मचाने आ रही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Upcoming Electric Scooters 2023: भारत के बाजार में इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल का मांग काफी तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। वैसे देखा जाए तो सिर्फ भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की मांग काफी तेजी से बढ़ती जा रही है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

फिलहाल के वक्त में भारत के बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है। मगर आप इसे लेने के बारे में सोच रहे तो थोड़ा रुकिए क्योंकी मार्केट में बहुत ही जल्द और भी बेहतर और काम दामों में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया जाना है।

List of Upcoming Electric Scooters 2023 in India

Yamaha Neo Electric Scooter

Cheapest Electric Scooter

यामाहा अपनी इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल के सेक्टर में उतारने वाली है। जिसके लिए वो अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च करने जा रही जिसका नाम Yamaha Neo Electric Scooter होने वाला है। इसमें आपको 60km की रेंज मिलने वाला है। इसे आप 40km/hr की टॉप स्पीड पे चला सकते है। इसकी कीमत करीब 90,000 रुपए के आस पास होने की उम्मीद है।

TVS Creon Electric Scooter

creon

Tvs अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च करने वाला है जिसे अबतक कई बार इसके टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। इसे बहुत जल्द मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। जिसकी कीमत अनुमानित 1 लाख रुपए तक हो सकती है। यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन कैसे पता करें | How To Find EV Charging Station In India

BMW CE04 Electric Scooter

BMW CE04 Powertrain

BMW ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हल ही में पेश कर चुकी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के मार्केट के जरूरत के अनुसार डेवलप किया गया है। जिसे इस वर्ष के आखरी महीने तक भारत के सड़को पे उतार दिया जाएगा। जिसमे आपको 130km की दमदार रेंज देखने को मिल सकती है। वही इसमें 85kwh क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी दी जाने वाली है। यह भी पढ़ें: Upcoming Affordable Electric Car: भारत में लॉन्च होने वाली है ये सस्ती कार्स, देखें पूरी लिस्ट

LML STAR Electric Scooter

LML

एलएमएल दो पहिया निर्माता कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत जल्द मार्केट में उतारने वाली है। जिसमे आपको 100km तक की रेंज मिलने वाली है। इसकी डिजाइनिंग काफी खास होने की उम्मीद है। वही इसकी कीमत करीब 1 लाख रुपए के करीब हो सकती है। यह भी पढ़ें: सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत, रेंज, लांच | Simple ONE Electric Scooter Price, Range, Speed, Booking 2023


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Upcoming Electric Scooters 2023: मार्केट में धूम मचाने आ रही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

यह भी पढ़ें: 10+ इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टॉक्स | Best EV Stocks In India

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Introducing [Sharwan Kumar] is an aspiring author with a unique passion for storytelling that blends his technical acumen as a BTech Student in Electrical Engineering with his fervent love for all things related to automobiles. Hailing from a small town in India, Sharwan's journey is a testament to the power of pursuing one's passions. Contact: [email protected]

1 thought on “Upcoming Electric Scooters 2023: मार्केट में धूम मचाने आ रही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर”

  1. LML STAR is only a nightmare. In reality it is not going to surface on the ground in reality. How will a private limited company with a meagre paid up capital of Rs.10,00,000.00 ( ten lakh ) produce e vehicles. It will require a capital of 500 crores at least. Where is this huge amount of money coming from?? It is not even a Limited company which could raise money IPS

    Mungerilal,s dreams will land in a Bush.

    Reply

Leave a Comment