Mahindra E-Verito Car: महिंद्रा हमारे देश के प्रतिष्ठित और मशहूर ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है। जिसने अबतक इतने सारे दमदार ऑटोमोबाइल को मार्केट में उतार चुकी है जिसकी आप अंदाजा नही लगा सकते। वही अब कंपनी वक्त के मांग को देखते हुए इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल के सेगमेंट में भी अपनी अंपायर को बिल्ड करना चाहती है, जिसके लिए महिंद्रा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
Mahindra E-Varito
महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक कार का नाम Mahindra E-Varito है। जिसे मार्केट में दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। ये कार महिंद्रा की सेडान कार के कैटेगरी में आती है जो इलेक्ट्रिक से ऑपरेट होती है। इसे हाल ही में भारत के मार्केट में उतारा जा चुका है। जिसे आप दिल्ली के सड़को पे आसानी से देख पाएंगे।
Mahindra E-Varito की रेंज, बैटरी, मोटर और टॉप स्पीड
इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है की इसे सिंगल चार्ज पे आप आसानी से 120km की दूरी को तय कर सकते हो। जिसे 288Ah की क्षमता वाले बैटरी से कनेक्ट किया गया है। जो 72V वाली सिंगल मोटर को पावर सप्लाई करती है। ये मोटर बेहतर पावर को जेनरेट करने के साथ साथ एक बेहतर पीक टॉर्क भी प्रोड्यूस करती है। वही इसमें आपको 86km/hr की टॉप स्पीड मिलती है। जरुर पढ़ें: Auto Expo में दिखा इन 5 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का जलवा, आपकी पसंदीदा कौन?
Mahindra E-Varito की कीमत
इस कार की कीमत आपको दिल्ली में करीब 10.16 लाख रुपए से लेकर 10.49 लाख रुपए तक एक्सशोरूम कीमत हो सकती है। वैसे देखा जाए तो ये कीमत एक आप मिडिल क्लास फैमिली के लिए इतने रेंज में ज्यादा हो सकती है। तो लेने से पहले ईसपे एक बार विचार जरूर करे। जरुर पढ़ें: सिंगल चार्ज में 110 KM चलेगा! माइलेज की टेंशन ख़त्म, जानें फीचर्स और कीमत
जरुर पढ़ें: सिर्फ 31 हजार कीमत में खरीद सकते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स है शामिल
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |