Top 5 two electric wheeler launched in auto expo 2023: इस साल चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 का समापन 18 जनवरी को हो गया है। इस साल हो रहे ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का ही जलवा देखने को मिला है। इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कौन कौन से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इस ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुए है।
Ampere Primus
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्रीव्स कॉटन ने लॉन्च किया और खूब तालियां बटोरी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई स्मार्ट फीचर्स और लंबी रेंज देने का दावा भी किया जा रहा है।
इसमें 3 kWh बैटरी पैक और 4 kW की मोटर का इस्तेमाल किया गया है। स्कूटर में 77 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और एक बार चार्ज करने पर 100 किमी की रेंज मिलती हैं।
Ultraviolette F99 Electric Bike
इस इलेक्ट्रिक सुपर बाइक को Ultraviolette नामक कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स और दमदार बैटरी बैकअप देने की कोशिश की गई है। कम्पनी ने सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा कर रही है।
Tork Kratos X Electric Bike
यह इलेक्ट्रिक बाइक Tork Kratos द्वारा ईवी सेक्टर में लॉन्च किया गया है। इस बाइक में रेंज और फीचर्स काफी कमाल के दिए गए है। इसमें 7-इंच डिजिटल कंसोल, एक विंगलेट, फास्ट चार्जिंग और एक नया और फास्ट FF मोड शामिल है. इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज करीब 180 किमी है। जरुर पढ़ें: 400+ Km का मिलेगा धांसू रेंज, लॉन्च होने वाली है MG की नई इलेक्ट्रिक कार
Moto Bologna Passione
यह एक विदेशी कम्पनी के द्वारा ईवी इंडस्ट्री में पेश किया गया है। इसने ऑटो एक्सपो में अपने M502N मिडिलवेट स्ट्रीटफाइटर और C1002V प्रीमियम क्रूजर को प्रदर्शित किया और इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। जरुर पढ़ें: 140km की दमदार रेंज! TVS की इस न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया-TVS IQube Electric Scooter
Self-balancing scooter
सबसे ज्यादा तालिया liger कंपनी ने इस Self-balancing scooter ने बटोरी। इस ऑटो एक्सपो में सबका ध्यान इस Self-balancing scooter ने पाने और खींचे रखा। Liger मुंबई एक स्टार्टअप कंपनी है जिसने इस ऑटो एक्सपो में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठाया है। ऐसा माना जा रहा है की इस साल के अंत में लाइगर का उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। जरुर पढ़ें: इन कंपनियों का भारतीय बाजार में डंका! सिंगल चार्ज में 100 Km+ की रेंज देते हैं
जरुर पढ़ें: MG ला रहा 300 Km रेंज वाला खास ‘छोटू’ Electric Car, 4 पैसेंजर्स कर सकते हैं सवारी
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |