सिंगल चार्ज में 110 KM चलेगा! माइलेज की टेंशन ख़त्म, जानें फीचर्स और कीमत

Bob-E Electric Bike: इस ईवी इंडस्ट्री के कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा बाइक में लॉन्च हो रहे है। ऐसे में Ignitron Motocorp ने अपने एक नई सुपर इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा उठाया है जिसका नाम Bob-E इलेक्ट्रिक बाइक रखा है। इसके पहले भी कम्पनी ने एक और इलेक्ट्रिक बाइक सायबर्ग योडा को लॉन्च किया है।

Telegram Group Join Now

Bob-E Electric Bike

यह Ignitron Motocorp एक स्टार्टअप कंपनी हैं जिसने बढ़ते ईवी के डिमांड करने के लिए इस इंडस्ट्री में अपना कदम रखा है। इस कंपनी का यह Bob-E इलेक्ट्रिक बाइक एक रोचक, एंट्री लेवल और जानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

Auto Expo 2023

स्वैपब्ल बैटरी के साथ किया गया लॉन्च

कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को रिमूवेबल बैटरी के साथ पेश किया जिसके आसानी से कही भी चेंज किया जा सकता है। इसमें 2.88 किलोवाट-आर लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल कम्पनी के तरफ से किया गया है। यह बैटरी सिंगल चार्ज में करीब 110 किमी तक की रेंज प्रदान कर सकती है। इस सुपर बाइक की टॉप स्पीड भी 85 किमी/घंटा है। इसे 15 एंपियर के घरेलू चार्जर से 4-5 घंटे में 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। जरुर पढ़ें: इन कंपनियों का भारतीय बाजार में डंका! सिंगल चार्ज में 100 Km+ की रेंज देते हैं

तीन राइडिंग मोड्स में उपलब्ध

कम्पनी इसे बेहतर राइड देने के लिए इसमें तीन राइडिंग मोड्स दिए गए है। जिसमे ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट आते हैं। राइडर अपने हिसाब से तीन मोड्स में गाड़ी को चला सकता है। इसके अलावा इसके फेस्टर्स भी काफी स्मार्ट है। इसमें अगला हिस्सा में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछला हिस्सा पूरी तरह अडजस्ट होने वाले मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ जोड़ा गया है। जरुर पढ़ें: MG ला रहा 300 Km रेंज वाला खास ‘छोटू’ Electric Car, 4 पैसेंजर्स कर सकते हैं सवारी

कम्पनी ऑफलाइन स्टोर और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर लगाने में जुटी है

इसके अलावा कंपनी अपने बिजनेस की विस्तार के लिए ऑफलाइन स्टोर भी ओपन कर रही है। इसके साथरोडसाइड असिस्टेंस और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन और पे-एज-यू-गो स्टेशन के लिए भी साझेदारी कर रही है. यहां 30 मिनट में 50 प्रतिशत बैटरी चार्ज हो सकेगा। जरुर पढ़ें: 400+ Km का मिलेगा धांसू रेंज, लॉन्च होने वाली है MG की नई इलेक्ट्रिक कार

जरुर पढ़ें: Auto Expo में पेश हुई 8 इलेक्ट्रिक कार, जिसे बहुत जल्द ही लॉन्च किया जाएगा

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment