Husqvarna Vektorr Electric Scooter:अभी के वक्त में लोग इलेक्ट्रिक से चलने वाले ऑटोमोबाइल को ज्यादा पसंद कर रहे है। जिसके कारण मार्केट में इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की मांग में काफी तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है। वैसे देखा जाए तो ये आने वाले वक्त के मांग के अनुसार सही दिशा में मार्केट जा रही है। क्युकी आने वाले वक्त में पेट्रोल और डीजल के लिए जीवाश्म ईंधन काफी कम मात्रा में ही बचेंगे जिसे भविष्य के उपयोगिता के लिए बचाकर रखना जरूरी है। ऐसे में इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल इस बचाने में अहम योगदान देगी। आज आपको एक आने वाली नई इलैक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले है।
Husqvarna Vektorr Electric Scooter की रेंज
जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की चर्च करने वाले है उसका नाम Husqvarna Vektorr Electric Scooter होने वाला है। फिलहाल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्चिंग को लेकर ऑफिशियल जानकारी नही दी गई है। मगर इसकी कॉन्सेप्ट मॉडल को आप आसानी से इंटरनेट के जरिए देख पाएंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 90km की रेंज मिलने वाली है।
Husqvarna Vektorr की टॉप स्पीड और डिजाइनिंग
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड थोड़ी कम होने की उम्मीद है जो करीब 45km/hr की हो सकती है। इसकी डिजाइनिंग की बात की तो ये दिखने में बेहद ही आकर्षक और कैची लगने वाली है। बाकी अभी ज्यादा इनफॉर्मेशन नहीं है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में। क्युकी ये अभी कॉन्सेप्ट स्कूटर होने वाला है।
बैटरी | लिथियम आयन |
रेंज | 90 किलोमीटर |
टॉप स्पीड | 45 किमी/घंटा |
कीमत | 1 लाख रूपये से अधिक (अनुमानित) |
इंजन | इलेक्ट्रिक |
जरुर पढ़ें: मात्र 5,999 रूपये के खर्च में पुरानी साइकिल को बनायें इलेक्ट्रिक, जानें कैसे
Husqvarna Vektorr की कीमत
जैसा की आपको हमने बताया की अभी इसकी ऑफिशियल ज्यादा इनफॉर्मेशन को पब्लिक नही किया गया है जिसमे इसकी कीमत की भी खुलासा नहीं किया गया है। मगर रिपोर्ट के मुताबिक 1 लाख रूपये से अधिक की कीमत होने की उम्मीद है। जरुर पढ़ें: Electric Scooter: सिर्फ 2 घंटे के चार्ज पर चलेगी 100km, लुक है बेहद आकर्षक
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह भी पढ़ें: