90 Km रेंज के साथ! जल्द लॉन्च होगी नई Electric Scooter, फीचर्स ऐसा की दिल छू जाये

Husqvarna Vektorr Electric Scooter:अभी के वक्त में लोग इलेक्ट्रिक से चलने वाले ऑटोमोबाइल को ज्यादा पसंद कर रहे है। जिसके कारण मार्केट में इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की मांग में काफी तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है। वैसे देखा जाए तो ये आने वाले वक्त के मांग के अनुसार सही दिशा में मार्केट जा रही है। क्युकी आने वाले वक्त में पेट्रोल और डीजल के लिए जीवाश्म ईंधन काफी कम मात्रा में ही बचेंगे जिसे भविष्य के उपयोगिता के लिए बचाकर रखना जरूरी है। ऐसे में इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल इस बचाने में अहम योगदान देगी। आज आपको एक आने वाली नई इलैक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Husqvarna Vektorr Electric Scooter की रेंज

जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की चर्च करने वाले है उसका नाम Husqvarna Vektorr Electric Scooter होने वाला है। फिलहाल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्चिंग को लेकर ऑफिशियल जानकारी नही दी गई है। मगर इसकी कॉन्सेप्ट मॉडल को आप आसानी से इंटरनेट के जरिए देख पाएंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 90km की रेंज मिलने वाली है।

Cheapest Electric Scooter

Husqvarna Vektorr की टॉप स्पीड और डिजाइनिंग

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड थोड़ी कम होने की उम्मीद है जो करीब 45km/hr की हो सकती है। इसकी डिजाइनिंग की बात की तो ये दिखने में बेहद ही आकर्षक और कैची लगने वाली है। बाकी अभी ज्यादा इनफॉर्मेशन नहीं है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में। क्युकी ये अभी कॉन्सेप्ट स्कूटर होने वाला है।

बैटरी लिथियम आयन
रेंज 90 किलोमीटर
टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा
कीमत 1 लाख रूपये से अधिक (अनुमानित)
इंजन इलेक्ट्रिक

जरुर पढ़ें: मात्र 5,999 रूपये के खर्च में पुरानी साइकिल को बनायें इलेक्ट्रिक, जानें कैसे

Husqvarna Vektorr की कीमत

जैसा की आपको हमने बताया की अभी इसकी ऑफिशियल ज्यादा इनफॉर्मेशन को पब्लिक नही किया गया है जिसमे इसकी कीमत की भी खुलासा नहीं किया गया है। मगर रिपोर्ट के मुताबिक 1 लाख रूपये से अधिक की कीमत होने की उम्मीद है। जरुर पढ़ें: Electric Scooter: सिर्फ 2 घंटे के चार्ज पर चलेगी 100km, लुक है बेहद आकर्षक

जरुर पढ़ें: 1500 ई-स्कूटर का परिचालन! 1400 KM सड़कों बनेंगे सुन्दर, दिल्ली की सड़कों के लिए Kejriwal ने बनाया ये खास प्लान 

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें:

Sharwan Kumar - passionate about content writting. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering)

Leave a Comment