अगर आप भी लंबे रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम डाउनपेमेंट के साथ खरीदना चाहते है तो यह पोस्ट बेस्ट होने वाला है। आप बात करने वाले है Komaki LY Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसे आप काफी डाउनपेमेंट के साथ अपना बना सकते है। अब जानते है इसके फीचर्स, कीमत और डाउनपेमेट के बारे में…
Komaki LY Pro Electric Scooter
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्टअप कम्पनी Komaki के द्वारा पेश किया गया शानदार ऑप्शन में से एक है। इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स और रेंज देखने को मिलता है। इसके साथ इसके बैटरी पावर, मोटर पावर भी काफी शानदार दिए गए है।
फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल चार्ज में आपको 180 किलोमीटर की रेंज और 62 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देखने को मिलती है। इसके अलावा इसमें 62V 32AH पावर वाले बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसके बैटरी को फास्ट चार्जर से चार्ज कर सकते है।
सबसे खास बात इसमें दो बैटरी देखने को मिलती है जिसमें एक बैटरी से 85 किलोमीटर का रेंज और दोनो बैटरी से 180 किलोमीटर का रेंज दे सकती है। इसमें सड़क हादसे से बचाने के लिए इसमें एडवांस एंटी-स्किड तकनीक दी गई है।
यह पढ़ें: 👉 दो बैटरी के साथ तबाही मचाएगा यह ई-स्कूटर, सिंगल चार्ज में 180 Km तक रेंज
कीमत और डाउनपेमनेट
इसे 1,37,500 लाख रुपये एक्स शोरूम के साथ लॉन्च किया है। लेकिन आप इसे मात्र 13,700 रूपये की डाउन पेमेंट के साथ अपना बना सकते है। बाकी बचे पैसों का लोन बैंक द्वारा अप्रूव कर दिया जाता है जिसपर आपको 9.75% की ब्याज दर से अगले तीन साल तक मात्र 3964 रुपए की मंथली ईएमआई भरनी होगी।
यह पढ़ें: 👉 Ola, हीरो, Ather सब निकले फिसड्डी! भारत में 2.5 लाख स्कूटर्स की सेल कर चुकी है यह EV कंपनी
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें: 👉 नितिन गडकरी का एलान! अगले 5 साल में ख़त्म होगा पेट्रोल-डीजल की जरूरत