Electric Scooter Without License, Registration, PUC or Insurance in India 2023 | इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को चलाने के लिए नहीं है लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन की जरूरत

Know about the Electric scooter without license, registration, PUC, or insurance in India 2023, इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को चलाने के लिए नहीं है लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत, Electric scooter without a license in India


Electric Scooter Without Driving License: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड और बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के डेवलपमेंट के लिए बड़ी कंपनीयों के अलावा कई सारे नए स्टार्टअप्स भी आगे आ रहे हैं। बात करें पिछले कुछ महीनों की तो भारत में एक के बाद एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुए हैं। इनमें कई नामी ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल किये गए हैं।

जैसा कि आप सभी जानते हो दोपहिया वाहन को सड़क पर चलाने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। हालांकि हमारे देश में बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनके पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस हैं और न ही उनकी उम्र हुई है इन्हें बनवाने की। अगर आपके पास भी ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

इन्हीं सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भारत में आज ऐसे कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं, जिन्हें बिना ड्राइविंग लाइसेंस के सड़क पर चलाया जा सकता है। इसके लिए आपके स्कूटर का रजिस्ट्रेशन होना भी अनिवार्य नहीं हैं और न ही आपको इसके लिए कोई चलान काटा जाएगा। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बिना लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, पीयूसी या बीमा के चला सकते हैं।

आइये इस पोस्ट में जानते हैं ऐसे ही कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिटेल, जिन्हें चलाने के लिए ना तो ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत है, और ना ही रजिस्ट्रेशन की। Electric scooters without licence, registration, PUC or insurance in India 2023 के बारे में डिटेल जानकारी


Electric scooter without licence, registration, PUC or insurance in India 2023

Electric Scooter Without License
Electric Scooter Without License
Sl. No.Bike Model
1.Hero Electric Optima E5 
2.Okinawa Lite EV Scooter
3.Ampere Reo Elite
4.Hero Electric Flash E2
5.Lohia Oma Star Li
6.Okinawa R30
7.Detel Easy Plus
8.Desi Daaz

बेशक, इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में हाई-पावर मोटर या पीक स्पीड नहीं होती है। लेकिन इसे रोजमर्रा के लिए इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है। आपको बता दें कि नॉर्मली बाजार में दो तरीके के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन मौजूद हैं। पहला हाई पावर्ड वाले और दूसरे लो पावर्ड वाले।

देखा जाए तो ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई पावर मोटर के ही आते हैं और इन्हें चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता पड़ती है। वहीं लौ पावर्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर में किसी प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन या बीमा (इंश्योरेंस) की जरूरत नहीं पड़ती।


Why Driving License is not Necessary (क्यों नहीं पड़ती डीएल की जरूरत)

ये सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स कम पावर वाले होते हैं। इनमें 250 W की मोटर लगी हुई होती है, जिनकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटे से ज्यादा नहीं जाती है। इसलिए इन्हें सड़कों पर चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है।

ये स्कूटर्स काफी किफायती भी होते हैं। ये छोटे रास्ते तय करने या स्टूडेंट्स के लिए आदर्श टू-व्हीलर साबित होते हैं। इस तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर को लो पावर कैटेगरी में शामिल किया गया हैं। इसलिए आप इनसे जबरदस्त टॉप स्पीड या हाई रेंज की उम्मीद बिल्कुल नहीं कर सकते हैं। इन्हें आप बिना लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, पीयूसी या बीमा के भी सड़कों पर आसानी से चला सकते हैं।


List of Electric scooters without licence, registration, PUC or insurance – Hindi

1. Hero Electric Optima E5  (हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा ई5)

बिना लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन की चलने वाली सबसे पहले स्कूटर्स की लिस्ट में हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम आता है। यह स्कूटर Hero Electric Optima E5 है। इस इलेक्ट्रिक में 250W की हब-माउंटेड डीसी इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है।

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा ई5 स्कूटर में 48V 28Ah क्षमता का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। इसे सिंगल चार्ज में 65 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इनकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा बतायी गयी है।इसका वज़न सिर्फ 68 किलो का है और इसी वजह से हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा ई5 स्कूटर को वृद्धों या टीनेजर्स (युवाओं) सभी तबके के लोगों का फेवरेट बन गया है।

  • कीमत: 66,551 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
  • ड्राइविंग रेंज: 55 किलोमीटर

Hero Electric Optima E5 Specification

SpecificationDetails
Fuel TypeElectric
Top Speed42 km/h
Range55 Km/Charge
Battery TypeLithium-ion
Charging4-5 Hours
Gear BoxCVT
ABSNo
Head LightLED
Tail LightBulb
BrakeDrum
Wheels TypeAlloy
Tyre TypeTube
PriceRs. 66,551
Official Websitehttps://heroelectric.in/
Electric scooter without license in India

2. Okinawa Lite EV Scooter (ओकिनावा लाइट स्कूटर)

ओकिनावा द्वारा निर्मित इस लो पावर इलेक्ट्रिक स्कूटर Okinawa Lite को युवाओं द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस ओकिनावा लाइट स्कूटर के फंकी डिजाइन, ऑल-एलईडी हेडलैंप, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेललैंप और एलईडी इंडिकेटर्स जैसे दमदार फीचर्स इसे बाकी स्कूटर से काफी यूनिक बनाता है।

Okinawa Lite Electric Scooter में 250W की BLDC इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है। इसे 25 kmph की टॉप स्पीड से दौराया जा सकता है। बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है और इसके सिंगल चार्ज के साथ 60 km की दूरी तय कर सकते हैं।

  • कीमत: 63,990रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
  • ड्राइविंग रेंज: 60 किलोमीटर

Okinawa Lite EV Scooter Specification

SpecificationDetails
Fuel TypeElectric
Range60 Km/Charge
Battery TypeLithium-ion
Motor TypeBLDC (Brushless DC Electric Motor)
Charging Time4-5 Hours
Head LightLED
Tail LightLED
Front BrakeDisc
Rear BrakeDrum
Wheels TypeAlloy
Tyre TypeTubeless
PriceRs. 63,990
Electric scooter without license in India

3. Ampere Reo Elite (एम्पीयर रियो इलाइट)

वाहन निर्माता ग्रीव्स द्वारा निर्मित यह Ampere Reo Elite बिल्कुल ही अनोखा पारंपरिक दिखने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस ईवी स्कूटर में 48V-27Ah की क्षमता वाला बैटरी पैक दिया गया है। इसे फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटे तक का समय लगता है।

एम्पीयर रियो इलाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड के साथ आता है। इसमें सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज मिलता है।

Ampere Reo Elite ev scooter ग्लॉसी ब्लैक, ग्लॉसी व्हाइट, ग्लॉसी रेड, ग्लॉसी ब्लू जैसे 4 अलग अलग कलर वैरिएंट के साथ आता है। कंपनी की तरफ से इसकी बैटरी पर 1 साल की वारंटी मिलता है।

  • कीमत: 42,990 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
  • ड्राइविंग रेंज: 60 किलोमीटर 

Ampere Reo Elite EV Scooter Specification

SpecificationDetails
Fuel TypeElectric
Range55±5 Km/Charge With Single Rider
Battery TypeLithium-ion
Motor Power250 Watts
Motor TypeBLDC (Brushless DC Electric Motor)
Charging Time8-10 Hours
Head LightLED
Tail LightLED
Front BrakeDrum
Rear BrakeDrum
Wheels TypeAlloy
Tyre TypeTubeless
PriceRs. 42,990
Electric scooter without license in India

4. Hero Electric Flash E2 (हीरो इलेक्ट्रिक फ़्लैश E2 )

हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) द्वारा निर्मित इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Electric Flash E2 को चलाने के लिए आपको न तो ड्राइविंग लाइसेंस न ही रजिस्ट्रेशन आदि की जरूरत पड़ने वाली है। Hero Electric Flash E2 में हब-माउंटेड 250W इलेक्ट्रिक मोटर दी गयी है।

हीरो इलेक्ट्रिक फ़्लैश ई2 में 48V 28Ah की क्षमता वाले लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। इसे फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है। यह 25 kmph की टॉप स्पीड के साथ आता है और इसे सिंगल चार्ज में 65 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

  • कीमत: 56,297 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
  • ड्राइविंग रेंज: 65 किलोमीटर

Hero Electric Flash E2 EV Scooter Specification

SpecificationDetails
Fuel TypeElectric
Range65 Km/Charge
Battery TypeLithium-ion
Motor Power250 Watts
Motor TypeBLDC (Brushless DC Electric Motor)
Charging Time4-5 Hours
Head LightLED
Tail LightBulb
Front BrakeDrum
Rear BrakeDrum
Wheels TypeAlloy
Tyre TypeTube
PriceRs. 56,297
Electric scooter without license in India

5. Lohia Oma Star Li (ओमा स्टार ली इलेक्ट्रिक स्कूटर)

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी लोहिया मोटर द्वारा पेश की गयी ओमा स्टार ली इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बिना लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन चलने वाले वाहन की लिस्ट में शामिल है। Oma Star Li Ev Scooter में 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड दी गयी है। इसमें 250W का इलेक्ट्रिक मोटर और 30Ah का बैटरी पैक शामिल किया गया है।

निर्माता कंपनी का दावा है कि यह ओमा स्टार ली इलेक्ट्रिक स्कूटर अधिकतम 100 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। फुल चार्ज होने में इसे 3 घंटे का समय लगता है। इसके साथ ही इसमें ड्रम ब्रेक्स के साथ हाइड्रोलिक टेलेस्कोपिक सस्पेंशन भी दिया गया है। 

  • कीमत: 51,750 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
  • ड्राइविंग रेंज: 60 किलोमीटर

Lohia Oma Star Li EV Scooter Specification

SpecificationDetails
Fuel TypeElectric
Range60 Km/Charge
Battery TypeLithium-ion
Motor Power250 Watts
Motor TypeBLDC (Brushless DC Electric Motor)
Charging Time3 Hours
Head LightLED
Tail LightBulb
Front BrakeDrum
Rear BrakeDrum
Wheels TypeAlloy
Tyre TypeTubeless
PriceRs. 51,750
Electric scooter without license in India

6. Okinawa R30 (ओकिनावा आर30)

ओकिनावा द्वारा निर्मित इस लो पावर इलेक्ट्रिक स्कूटर Okinawa R30 से लाइसेंस, पीयूसी, रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस के बिना राइड किया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 30 किमी प्रति घंटे की दी गयी है। इसकी बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 60 किमी तक चलाया जा सकता है।

Okinawa R30 में 250watt का बीएलडीसी वाटरप्रूफ मोटर लगाया गया है। जो 250watt का पीक पावर जेनरेट करता है। इसमें 1.25 KWH की डिटेचेबल लिथियम-आयन बैटरी दी गई है जिसे घरों में मौजूद 5 एम्पीयर के आम सॉकेट से ही आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इसे फुल चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है।

Okinawa R30 ई-स्कूटर पर्ल व्हाइट, सी ग्रीन, सनराइज येलो, ग्लॉसी रेड, मेटालिक ऑरेंज जैसे 5 रंगों में उपलब्ध है। कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और मोटर दोनों पर 3 साल की वारंटी भी दिया जा रहा है। 

  • कीमत: 58,992 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
  • ड्राइविंग रेंज: 60 किलोमीटर

Okinawa R30 EV Scooter Specification

SpecificationDetails
Fuel TypeElectric
Range60 Km/Charge
Battery TypeLithium-ion
Motor Power250 Watts
Motor TypeBLDC (Brushless DC Electric Motor)
Charging Time3 Hours
Head LightLED
Tail LightBulb
Front BrakeDrum
Rear BrakeDrum
Wheels TypeAlloy
Tyre TypeTubeless
PriceRs. 58,992
Electric scooter without license in India

7. Detel Easy Plus (डिटेल इजी प्लस)

निर्माता कंपनी Detel ने हाल ही में अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक मोपेड Easy Plus को लॉन्च किया था। इसके आधिकारिक वेबसाइट से मात्र 1,999 रुपये के टोकन अमाउंट में बुक कर सकते हैं।

निर्माता कंपनी का ऐसा दावा है कि इस इलेक्ट्रिक मोपेड में अब तक का सबसे बेहतर 170MM का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जा रहा है। इसके साथ ही इसमें 48V और 20Ah वाला बैटरी पैक दिया जा रहा है। सिंगल चार्ज में यह 60 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देता है।

  • कीमत: 39,999 रुपये (बिना जीएसटी)
  • ड्राइविंग रेंज: 60 किलोमीटर

Detel Easy Plus EV Scooter Specification

SpecificationDetails
Fuel TypeElectric
Range60 Km/Charge
Battery TypeLithium-ion
Motor TypeBLDC (Brushless DC Electric Motor)
Charging Time3 Hours
Head LightLED
Tail LightBulb
Price39,999 रुपये (बिना जीएसटी)
Electric scooter without license in India

8. Desi Daaz Electric Scooter (देसी दाज इलेक्ट्रिक स्कूटर)

देसी दाज इलेक्ट्रिक स्कूटर आरईवीपीएल द्वारा अवतरित एक नेक्स्ट जनरेशन इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह बेहद ही आकर्षक लुक के साथ आता है। इसमें 60v और 24 Ah के लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है।

Desi Daaz Electric Scooter में रियर शॉक अब्जॉर्बर, स्टैंडर्ड टायर टाइप के साथ बड़ी सीट, फ्रंट डिस्क और रियल ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजिटल स्पीडोमीटर,ऑटोकट सिस्टम,एलइडी हैडलाइट, एलइडी टेललैंप, माइक्रो चार्ज और एक फ्रंट टेलीस्कोपिक जैसे कई शानदार फीचर्स से लैश है।

  • कीमत: 74,999
  • ड्राइविंग रेंज: 80-100 किलोमीटर

Desi Daaz EV Scooter Specification

SpecificationDetails
Fuel TypeElectric
Range80 -100 Km/Charge
Battery TypeLithium-ion
Inclination22 Degree
Motor TypeBLDC (Brushless DC Electric Motor)
Charging Time2-3 Hours
Head LightLED
Tail LightLED
Front BrakeDisc
Rear BrakeDrum
Tyre TypeStandard Tyre
PriceRs. 74,999
Electric scooter without license in India

यह भी पढ़ें:


FAQs (Frequently Asked Questions)

Q. क्या बिना रजिस्ट्रेशन इलेक्ट्रिक स्कूटर को चला सकते हैं?

Ans: हाँ, भारत सरकार के नियमानुसार- लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर्स जिनकी अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे चलाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है।

Q. क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर पर चार्ज कर सकते हैं?

Ans: हां, बिल्कुल इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप अपने घर पर ही सीधे बिजली से स्कूटर को AC करंट के साथ चार्ज कर सकते हैं।

Q. क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए इंश्योरेंस की आवश्यकता नहीं है?

Ans: कुछ खास तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमे 250 वोट व 25 किलोमीटर की अधिकतम गति सीमा में आते हैं उसे इंश्योरेंस की श्रेणी से बाहर रखा है। इसे बिना लाइसेंस और इंश्योरेंस के चला सकते हैं।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Electric Scooter Without License, Registration, PUC or Insurance in India 2023 | इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को चलाने के लिए नहीं है लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन की जरूरत काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

4 thoughts on “Electric Scooter Without License, Registration, PUC or Insurance in India 2023 | इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को चलाने के लिए नहीं है लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन की जरूरत”

Leave a Comment