HDFC Xpress Car Loan 2022 Quick Approval – Hindi | एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन – 2022

Table of Contents

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन कैसे लें? HDFC Xpress Car Loan Interest Rate 2022, एचडीएफसी कार लोन ( ब्याज दर, एलिजिबिलिटी, अप्लाई, डाउन पेमेंट, ईएमआई कैलकुलेटर, स्टेटस चेक, मिनिमम सिबिल स्कोर, पेमेंट, कस्टमर केयर, रिव्यु), Eligibility, Apply, Down Payment, EMI Calculator, Status Check, cibil score, HDFC Xpress Car Loan kaise le


HDFC Xpress Car Loan 2022: क्या आप नई कार खरीदने की सोच रहे हो?, क्या आप अपने कार को EMI Installment में खरीदना चाहते हो?, क्या आप Car loan finance के बारे में सोच रहे हो। तो चिंता की कोई बात नहीं आज हम आपके लिए बेहतरीन सॉल्यूशन लेकर आये हैं जिससे आपके कार खरीदने की प्रॉब्लम्स को दूर कर देगा।

हम बात कर रहे हैं HDFC Xpress Car Loan 2022 Quick Approval के बारे में। इसे 9 मई 2022 को भारत के मशहूर HDFC बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक्सप्रेस कार लोन (Xpress Car Loan) लॉन्च किया है। इसके जरिये आपको मात्र 30 मिनट के अंदर झटपट कार लोन उपलब्ध हो जाएगा। एचडीएफसी बैंक द्वारा लॉन्च किया गया है। तो आइए जानते हैं आखिर एक्सप्रेस कार लोन कैसे खास है…


HDFC Xpress Car Loan 2022 Hindi – Get Quick Approval Now

HDFC Xpress Car Loan Interest Rate 2022

भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने 9 मई 2022 को ‘एक्सप्रेस कार लोन’ लॉन्च किया है। इसका सुभारम्भ रिटेल एसेट कंट्री हेड अरविन्द कपिल ने किया है। आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने बैंक में मौजूदा ग्राहकों के साथ-साथ दूसरे बैंक के ग्राहकों के लिए भी एंड-टू-एंड डिजिटल नई कार लोन पॉलिसी शुरू की है। इसके तहत लोन लेने का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होगा।

अपने देश में मौजूद तमाम ऑटोमोबाइल डीलरों के साथ अपने लोन आवेदन को एकीकृत किया है। और इस लोन पॉलिसी को लगभग सभी कार शोरूम के साथ जोड़ा गया है। इस होने से अब आपको कागजी कार्यवाही के लिए भागदौड़ करना नहीं पड़ेगा और न ही आपको बैंक में भटकने की जरूरत है। 

HDFC Car Loan का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन है और इसे HDFC Mobile App के जरिये मात्र 30 मिनट के अंदर लोन ले सकते हैं। और अपनी मनपसंद कार अपने घर ले जा सकते है वो भी (easy installments) आसान किस्तों में। इस सुविधा से देश में कार फाइनेंस के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव की उम्मीद दिख रही है।

दरअसल इस नई लोन पॉलिसी लो लेकर बैंक का कहना है कि, ‘इस सुविधा के शुरू होने से कार खरीद प्रक्रिया सरल होगी. इसी के साथ अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों सहित देश भर में कार बिक्री को बढ़ावा देने में मदद करेगा।


एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन ब्याज दर (HDFC Xpress Car Loan Interest Rate)

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन का वार्षिक ब्याज दर 6.9% से सेकर 7.94% का है। इसके भी कुछ चार्ज को इसके साथ सम्मिलित किया गया जो इस प्रकार है..

ब्याज दर6.9%-7.94%
फोरक्लोज़र चार्ज0 ( 6 महीने के अंदर भुगतान)
6% (6 से लेकर 12 महीने के अन्दर)
5% (13 से 24 महीने के अन्दर)
3% (24 महीने के बाद )
सिबिल स्कोर चेक चार्ज 50 रूपए 
एनओसी सर्टिफिकेट चार्ज500 रूपए
ईसीएस स्वैप चार्ज 500 रूपए

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन एलिजिबिलिटी (HDFC Xpress Car Loan Eligibility Creteria)

लोन को फाइनेंस करने के लिए बैंक ने मुख्य रूप से तीन केटेगरी तैयार किया गया। नौकरी करने वाले, बिज़नेस करने वाले और पार्टनरशिप बिजनेस करने वालों के लिए। इन तीनों के एलिजिबिलिटी के लिए अलग अलग मापदंड हैं। आइये जानते हैं..

नौकरी करने वालों के लिए:

  • आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट संसथान में नौकरी कर रहे हो
  • उम्र 21 से 60 साल,
  • कम से कम 2 साल नौकरी का अनुभव पिछले एक साल से एक ही जगह पर नौकरी का अनुभव
  • वार्षिक कमाई 3,00,000 रूपए
  • एड्रेस प्रूफ (बिजली या पोस्टपेड बिल)

बिजनेस करने वालों के लिए:

  • बिजनेस मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग या सर्विस केटेगरी का होना चाहिए
  • इस बिजनेस के आप अकेले मालिक हो
  • उम्र 21 से 65 साल
  • कम से कम 2 साल बिजनेस अनुभव
  • वार्षिक कमाई 3,00,000 रूपए

पार्टनरशिप बिजनेस करने वालों के लिए

  • आपका पार्टनरशिप बिजनेस मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग या सर्विस केटेगरी का होना चाहिए,
  • सालाना कमाई 3,00,000 रूपए होना चाहिए।

आइये जानते हैं कि आखिर हम लोन के लिए अप्लाई कैसे करें.


एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन अप्लाई (HDFC Xpress Car Loan Apply)

यदि आप ऊपर दिए गए लोन एलिजिबिलिटी क्रेटेरिया के अंदर आते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें..

  • एचडीएफसी बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें
  •  कार लोन आप्शन को सेलेक्ट करें
  • उसके बाद वहां से अपने सारे डिटेल डालकर ऑनलाइन अप्लाई करे
  • पहले आपका एलिजिबिलिटी चेक होता है उसके बाद आपके क्रेडिट स्कोर के अनुसार बैंक लोन ऑफर करती है।
  • इसके बाद KYC होता है यह भी ऑनलाइन है।
  • एचडीएफसी के मोबाइल एप से भी आप एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन लॉग इन (HDFC Xpress Car Loan Login)

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन अकाउंट को लॉग इन करने के लिए आपको बैंक का मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा या फिर बैंक के आधिकारिक वेबसाइट में जाने के बाद लॉगिन डिटेल्स डालना होगा।

यदि लॉगिन क्रेडेंशियल में किसी तरह की कोई समस्या आती है तो आप बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है।

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन स्टेटमेंट (HDFC Xpress Car Loan Statement)

यदि आप एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन का स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते है। तो इसके लिए आपको बैंक के आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप में जाकर अपने लॉगिन डिटेल के साथ अकाउंट लॉग इन करना होगा।

इसके बाद आप अपना एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है। यह बिल्कुल फ्री है, इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होता है। यदि आप अपना बलोन स्टेटमेंट का प्रिंट ब्रांच से लेना चाहते हैं तो आप इसे तो थोड़े से चार्ज देकर इसे प्राप्त कर सकते है।


एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन डाउन पेमेंट (Down Payment for Xpress Car Loan HDFC)

आपको बता दें कि कुछ कंडीशन्स में एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन के लिए डाउन पेमेंट की बिल्कुल भी जरुरत नहीं पड़ती है। कार को एक्स शोरूम के प्राइस के अनुसार 100% फाइनेंस कर दिया जाता है।

परंतु अधिकांश मामलों में आपको अपने कार लोन के लिए 10% से लेकर 25% तक का डाउन पेमेंट करना होता है। वैसे एक तरीके से डाउन पेमेंट हमारे लिए अच्छा ही है क्योंकि जितना ज्यादा हम डाउन पेमेंट करते है उतना ही हमें कम ब्याज देना पड़ता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी होती है।

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन स्टेटस चेक (HDFC Xpress Car Loan Status Check)

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन के लिए जैसे ही आप अप्लाई करते हो। उसी समय आपको एक एप्लीकेशन नंबर दिया जाता है जो आपके मोबाइल नंबर से रेजिस्टर्ड कर दिया जाता है।

इसी एप्लीकेशन नंबर का इस्तेमाल करके आप अपने कार लोन का स्टेटस आसानी से जान सकते है। इसके लिए बैंक की वेबसाइट या कस्टमर केयर का सहारा लेना होगा।


एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर (HDFC Xpress Car Loan EMI Calculator)

यदि आप एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके अपने लोन अमाउंट का ईएमआई चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

लोन ईएमआई चेक करने से पहले अपनी एलिजिबिलिटी चेक भी जरूर कर लें। इससे आपके अपने प्रोफाइल के हिसाब सेकितना ब्याज देना होगा और कितना डाउन पेमेंट करना होगा। इसकी पूरी डिटेल सामने आ जाएगी।

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन मिनिमम सिबिल स्कोर (Minimum CIBIL Score for HDFC Xpress Car Loan)

आपको बता दें कि एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन के लिए सिबिल स्कोर का अच्छा होना जरूरी नहीं है। यहाँ पर हर तबके के लोगों को आसान से कार लोआन मुहैया कराया जाता है। आपका सिबिल स्कोर चाहे कितना भी कम हो आपको लोन दिया जाएगा।

हाँ, परंतु सिबिल स्कोर का कार लोन के लिए एक अपना महत्व जरूर है। सिबिल कम होने पर औरों के अपेक्षा आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ेगा। आपको डाउन पेमेंट भी ज्यादा देना होगा। इसलिए आप अपना सिबिल अच्छा करने की तरफ जरूर ध्यान दें।


एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन पेमेंट (HDFC Xpress Car Loan Payment)

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन पेमेंट का भुगतान आप ईसीएस या चेक के माध्यम से कर सकते है। आपको बता दें कि बैंक की ओर से फाइनल ऑफर लेटर आ जाने के बाद और लोन मिलने से पहले ईसीएस या अग्रीमेंट के समय ग्राहकों को चेक देना होता है।

ऐसा करने से आपके लोन का भुगतान करने के लिए ईएमआई का पैसा हर महीने तय तारिख को अपने आप एकाउंट से सेल्फ डिडक्ट हो जाता है।

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन कस्टमर केयर (HDFC Xpress Car Loan Customer Care)

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन पाने में यदि आपको कोई समस्या हो रही है, या आप इससे जुड़ी कुछ राय-सुझाव चाहते हैं, तो इसके लिए बैंक द्वारा ग्राहकों को कस्टमर केयर नंबर उपलब्ध कराया गया है। इन नंबर्स पर आप डायरेक्ट कॉल करके कार लोन से संबंधित सारी जानकारी इकट्ठा कर सकते है।

Xpress Car Loan Customer Care:-

18002026161, 18602676161

Offical Site: https://www.hdfcbank.com/personal/borrow/popular-loans/new-car-loan


यह भी पढ़ें:


FAQs – Rajasthan EV Subsidy Policy

Q. एचडीएफसी कार लोन ब्याज दर क्या है? 

Ans: एचडीएफसी कार लोन ब्याज की वार्षिक दर 6.9% से सेकर 7.94% है। यह हर व्यक्ति के लिए अलग हो सकता है।

Q. 10 लाख के कार का ईएमआई क्या होगा?

Ans: यदि आप 7 वर्ष के लिए 7% ब्याज पर लोन लेते है, तो आपको मंथली ₹15,093 की ईएमआई होगी।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल HDFC Xpress Car Loan 2022 Quick Approval | एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन – 2022 काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment