ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Ola S1 Air Electric Scooter Price, Range, Specification 2023

Ola S1 Air Electric Scooter Price, Range, launch Date, update, Range, Speed, Review, Specification, color varient, Book Online, Hindi, Ola S1 Air कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी


टू व्हीलर मैन्युफैक्चर कंपनी Ola अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल का अनाउंसमेंट किया है। Ola ने अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वेरिएंट को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है।

भारत की टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी ने 22 अक्टूबर 2022 को नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 air को लॉन्च किया है। यह ओला की तरफ से अब तक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है. आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Ola S1 Air के बारे में डिटेल रिव्यु देने वाले हैं। जानते है इसके बारे में विस्तार से…

Ola S1 Air electric scooter Price, Range, Top Speed, Launch – Hindi

Ola के फाउंडर और CEO, Bhavish Aggarwal ने एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air को लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस 84,999 रुपये है। यह शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस है। इसमें FAME II सब्सिडी शामिल है।

Ola S1 Air Electric Scooter

इस प्राइस में राज्य की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी नहीं है। Ola का दावा है कि S1 Air एक बार फुल चार्ज होने पर 101 किमी की दूरी तय कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है।


Ola S1 Air electric scooter Battery, range (रेंज, बैटरी)

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 2.5 KWh की बैटरी कैपेसिटी दिया है जिसे होम चार्जर के जरिए 4.5 घंटे में 0-100% तक चार्ज किया जा सकता है। अगर इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे तो 101 किलोमीटर है और रेंज की बात करे तो रेंज लगभग 90 किलोमीटर है।

SpecificationDetails
रेंज101 किलोमीटर
बैटरीलिथियम आयन
बैटरी कैपेसिटी2.5 kW
चार्जिंग टाइम 4-5 घंटे
मोटर पावर 4.5 KW
टॉप स्पीड90 किलोमीटर
कीमत84,999 रुपये (एक्स-शोरूम)
इंजनइलेक्ट्रिक

Ola S1 Air में इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड भी हैं और Ola का दावा है कि यह 0-60 से 9.3 सेकंड में स्प्रिंट कर सकता है। नई Ola S1 Air को 4.5 किलोवाट पर रेटेड हब मोटर द्वारा संचालित किया जाएगा और इसे 2.5 किलोवाट बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है।

BatteryRange
2 kWh85 KM
3 kWh125 KM
4 kWh165 KM

वही इसकी कीमत की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। लेकिन इसे आप 24 अक्टूबर 2022 तक 79,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर प्री-ऑर्डर के साथ खरीद सकते है। कंपनी ने बताया कि इसकी डिलीवरी अगले वर्ष अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू की जाएगी।

Ola S1 Air

Ola S1 Air color option (कलर वैरिएंट)

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air को खरीदना चाहते है तो आपको 5 कलर ऑप्शन देखने को मिलता है जोड़ इस प्रकार है। कोरल ग्लैम, जेट ब्लैक, लिक्विड सिल्वर, नियो मिंट और पोरक्लेन व्हाइट कलरम में उपलब्ध है.

  • Coral Glam (कोरल ग्लैम)
  • Neo Mint (नियो मिंट)
  • Porcelain White (पोरक्लेन व्हाइट)
  • Jet Black (जेट ब्लैक)
  • Liquid Silver (लिक्विड सिल्वर)

Ola S1 Air Price (कीमत)

दरअसल ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में तीन वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. इसकी 2 kwh बैटरी वाले वेरिएंट की स्टार्टिंग कीमत ₹84,999 एक्स शोरूम से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट 4kWh बैटरी की कीमत ₹1.10 Lakh एक्स शोरूम है.

Battery VariantPrice
S1 Air Base 2KWh Battery₹84,999
S1 Air Mid 3KWh Battery₹99,999
S1 Air Top 4KWh Battery₹1.10 Lakh

Ola S1 Air electric scooter Specification Hindi -(स्पेसिफिकेशन)

अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसका वजन लगभग 99 किलोग्राम का है, जो इस प्राइस रेंज में इंटरनल कम्बश्चन इंजन वाले स्कूटर्स से हल्का है। आपको बात दे की Ola S1 Air में डिस्क ब्रेक भी नहीं है और इसकी जगह पर ड्रम ब्रेक मिलते।

कंपनी के अन्य ई-स्कूटर्स की तरह इसमें म्यूजिक, नेविगेशन और रिवर्स मोड जैसे फीचर्स हैं। Ola Electric ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम Move OS का नया वर्जन भी पेश किया है। Ola S1 Air इसी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। 

Ola के फाउंडर और CEO, Bhavish Aggarwal ने कहा Ola Electric इंटरनेशनल मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बेचने की तैयारी कर रही है। कंपनी के अनुसार Ola S1 और S1 Pro स्कूटर्स की बिक्री बहुत जल्द नेपाल में शुरू की जाएगी।

No.SpecificationDetails
1.स्कूटर कीमत84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) 
2.स्पीडोमीटरडिजिटल
3.बैटरीलिथियम आयन बैटरी
4.बैटरी क्षमता2.5KW
5.बैटरी रेंज101 किमी/चार्ज (अधिकतम)
6.बैटरी चार्जिंग समय4-5 घंटा
7.स्कूटर राजिस्ट्रेशनहाँ
8.स्कूटर कलर5 कलर में उपलब्ध
9.इंजनइलेक्ट्रिक
10.टॉप स्पीड90 KM
11.मोटर पावर4.5 KW
12.Scooter Weight -8-10 Kg
13.हेडलाइटएलईडी
14.पीछे की बत्तीएलईडी
15.टर्न सिग्नल लैंपएलईडी
16.एलईडी टेल लाइट्सहाँ
17.बैटरी इंडिकेटरहाँ
18.Online BookingBook Now

Ola S1 Air electric scooter Booking (ऑनलाइन बुकिंग)

अगर आप इसके बारे में और ज्यादा जानकारी लेना चाहते है तो आप अपने नजदीकी इसके शोरूम में या फिर इसके ऑफिशियल साइट पर जाकर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है। Ola S1 Air electric scooter official website check here..

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक: https://olaelectric.com/s1


यह भी पढ़ें:


FAQs (Frequently Asked Questions)

Q. Ola S1 Air electric scooter की कीमत क्या है?

Ans: Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 84,999 रुपये (एक्स शोरूम) है।

Q. Ola S1 Air electric scooter की रेंज क्या है?

Ans: Ola S1 Air electric scooter की बैटरी रेंज लगभग 101 किलोमीटर है।

Q. Ola S1 Air electric scooter की टॉप स्पीड क्या है?

Ans: Ola S1 Air electric scooter की टॉप स्पीड लगभग 90 किलोमीटर है।

Q. Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में किस प्रकार की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है ?

Ans: Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। 


Conclusion (निष्कर्ष):

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला की तरफ से सबसे किफायती स्कूटर है जिसे मिडिल क्लास लोगों के बजट को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसके अलावा शानदार फीचर्स से लैस यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में मौजूद Hero, Activa जैसे बड़े खिलाडियों को कड़ी टक्कर दे सकती हैं. इस बजट रेंज में Ola का यह स्कूटर आपके लिए सबसे बेस्ट आप्शन हो सकता है.

आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Ola S1 Air Electric Scooter Price, Range, Specification 2023 काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Home Page👉 यहाँ क्लिक करे

संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment