Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Baaz Electric Scooter Price, Range, Specification 2022

Baaz Electric Scooter Price, Range, launch Date, update, Range, Speed, Review, Specification, color varient, Book Online, Hindi, Baaz Electric Scooter कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now


Baaz Electric Scooter: हमारा देश एक विकसित और विकासशील देशों के लिस्ट में आता है। ऐसे में यहां पर हर इंडस्ट्री में ग्रोथ देखने को मिल रहा है। अगर हम ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की बात करें तो इसमें ईवी इंडस्ट्री को पिछले दो-तीन सालों में काफी ज्यादा ग्रोथ देखने को मिल रहा है। ईवी इंडस्ट्री को इतना ज्यादा ग्रोथ का कारण सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जाना और बढ़ते डीजल और पेट्रोल के दाम की ग्राहकों पे मार।

इसके साथ साथ यह इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण के अनुकूल होता है और लो मेंटेनेंस कॉस्ट वाली व्हीकल होता है। इस करी में आज हम Baaz electric scooter के बारे में बताने वाले है जिसे हाल में ही लॉन्च किया गया है। बाज इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में आते ही तहलका मचाने लगा है। चलिए जानते है Baaz Electric Scooter Price, range, specification, Review, Speed, color varient, Book Online के बारे में…


Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर (माइलेज, कीमत, रेंज, लांच) | Baaz Electric scooter (Price, Range, Specification 2022)

baaz Electric Scooter

यह बाज कंपनी के द्वार लॉन्च किया है। बाज एक भारतीय नई स्टार्टअप कंपनी है। ये IIT दिल्ली स्थित एक स्टार्ट-अप कंपनी है। Baaz Bikes एक भारतीय स्टार्टअप है, जिसने अपना पहला मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Made in India Electric Scooter) लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे खासकर लोगो के बजट को ध्यान में रखते हुए मार्केट में पेश किया है।

फिलहाल Baaz ने अपने इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 35,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखा है जो काफी ज्यादा कम है। इसे चलाने के लिए लाइसेंस की कोई जरूरत नहीं होगी. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी में खासकर शहरों के लिए या फिर दैनिक इस्तेमाल करने वालों के लिए डिजाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को चलाने के लिए नहीं है लाइसेंस रजिस्ट्रेशन की जरूरत

बाज कंपनी का कहना है कि कंपनी स्वैपिंग नेटवर्क पे-एज-यू-मूव (Pay-as-you-move) मॉडल पर काम करेगी, जो गिग डिलीवरी राइडर्स के लिए डेली लागत को और कम करेगा और इससे इस स्टार्टअप कंपनी की ईवी मार्केट में पकड़ मजबूत होगी।

इसके साथ ही कम्पनी की यह एक Slow Speed इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे चलाने के लिए आपको किसी प्रकार की लाइसेंस और रेजिस्ट्रेशन या कोई कागजात की आवश्यकता नहीं होगी।


Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी (battery)

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने बैटरी के बदले में बैटरी पैक के सपोर्ट के लिए बाज़ एनर्जी पॉड्स दिए गए है। यह एक एल्युमिनियम केसिंग में फिट लिथियम-आयन सेल से बना हुआ पॉड्स हैं। आपको बता दे यह एक Swappable बैटरी है जिसे आसानी से बदला जा सकता है जिसका वजन मात्र 8.2 Kg है। 

SpecificationDetails
रेंज100 किलोमीटर
बैटरीSwappable बैटरी
बैटरी वजन8.2 Kg
इंजनइलेक्ट्रिक

इसमें आपको 9 बैटरी रिचार्जिंग बॉक्स मिलते हैं जिसे आसानी से बैटरी की अदला-बदली के लिए ब्लाइंड मेट कनेक्टर्स दिए गए है। बाज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी सिर्फ 90 सेकेंड में बदली जा सकती है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है की बारिश और धूप में भी यह आसानी से चल सके।

यह भी पढ़ें: Best Range Electric Bikes In India 2022 | टॉप बेस्ट रेंज इलेक्ट्रिक बाइक्स लिस्ट


Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप स्पीड, रेंज (Top Speed, Range)

SpecificationDetails
रेंज100 किलोमीटर
टॉप स्पीड25 किलोमीटर
लंबाई1,624mm
चौड़ाई680mm
ऊंचाई1,052mm

कम्पनी की ओर से इसके रेंज के बारे में कुछ ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। पर ऐसा उम्मीद है की इसे 100 किलोमीटर से भी अधिक रेंज के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। इसकी टॉप स्पीड की बात आती है तो बाज इलेक्ट्रिक स्कूटर की मैक्सिमम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा तक सीमित रखी गई है। इसकी लंबाई 1,624mm, चौड़ाई 680mm और ऊंचाई 1,052mm है। 

यह भी पढ़ें: Best Electric Scooter For Girls In India 2022 – Hindi | भारत के टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर फ़ॉर गर्ल्स


Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत (Price)

SpecificationDetails
कीमत35 हजार रूपए (एक्स-शोरूम) 
बैटरीशामिल नहीं

आपको पहले ही बताया कि यह एक लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे कंपनी ने मात्र 35 हजार रूपए (एक्स-शोरूम) में ईवी मार्केट में पेश किया है। कीमत कम इसलिए है, क्योंकि इसमें बैटरी की कीमत शामिल नहीं है। कम्पनी का ऐसा मानना है कि इसकी बैटरी को अलग करके और इसकी कीमत भी कम रखा है जिससे गिग डिलीवरी राइडर्स के लिए यह किफायती हो गया है।

यह भी पढ़ें: Best Electric Scooters Under 50000 in India 2022 | 50000 रूपये से कम कीमत के इलेक्ट्रिक स्कूटर 


Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन (Specification)- Hindi

यह एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें थेफ्ट अलर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स पहले से ही मौजूद है जिससे आपको गाड़ी चोरी होने पर आपको मैसेज या अलर्ट मिलता रहेगा। इसके अतिरिक्त फीचर्स की बात करे तो इसमें फाइंड माय स्कूटर का ऑप्शन भी मिलता है। 

अगर आपके स्कूटर में अचानक आग लग जाए या खराब हो जाए तो इसकी सूचना भी आपको अलर्ट कर दी जाएगी। इन सभी सुविधाओं से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाईन आकर्षक और शानदार है। आपको बता दे इस ई स्कूटर में फ्रंट व्हील में डुअल फोर्क हाइड्रोलिक सस्पेंशन सेटअप और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। 

No.SpecificationDetails
1.स्कूटर कीमत35 हजार रूपए (एक्स-शोरूम) 
2.स्पीडोमीटरडिजिटल
3.बैटरीशामिल नहीं
4.बैटरी टाइपSwappable बैटरी
5.बैटरी वजन8.2 Kg
6.बैटरी रेंज100 किलोमीटर (अधिकतम)
7.टॉप स्पीड25 किलोमीटर
8.स्कूटर राजिस्ट्रेशननहीं
9.लंबाई1,624mm
10.चौड़ाई680mm
11.ऊंचाई1,052mm
12.इंजनइलेक्ट्रिक
13.टॉप स्पीड25 KM
14.मोटर पावर250W
15.फ्रंट ब्रेकडिस्क
16.रियर ब्रेकडिस्क
17.हेडलाइटएलईडी
18.पीछे की बत्तीएलईडी
19.टर्न सिग्नल लैंपएलईडी
20.बैटरी इंडिकेटरहाँ
21.Online BookingBook Now

यह भी पढ़ें: 50000 रूपये से कम कीमत के टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर 


Baaz electric scooter ऑफिसियल वेबसाइट (official website)

यह स्लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे अधिक जानकारी या बुक करना चाहते हैं तो आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं। आप इसके बारे में और ज्यादा जानकारी आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं।

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक: https://electorq.com/

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें:


FAQs (Frequently Asked Questions)

Q1. Baaz electric scooter की रेंज क्या है।

Ans: Baaz electric scooter की बैटरी रेंज लगभग 100 किलोमीटर है।

Q2. Baaz electric scooter की टॉप स्पीड क्या है?

Ans: Baaz electric scooterकी टॉप स्पीड लगभग 25 किलोमीटर है।

Q3. Baaz electric scooter की कीमत क्या है?

Ans: Baaz electric scooter की कीमत मात्र 35 हजार रूपए (एक्स-शोरूम) में ईवी मार्केट में पेश किया है। कीमत कम इसलिए है, क्योंकि इसमें बैटरी की कीमत शामिल नहीं है।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Baaz Electric Scooter Price, Range, Specification 2022 काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

यह भी पढ़ें: ₹1 लाख से कम कीमत के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स | Top 12 Electric Scooters Under ₹1 Lakh In India 2022


Follow us On Google News

baaz Electric Scooter

संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment