BGauss D15 Electric Scooter Price, Range, Booking 2022 – Hindi | BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत, रेंज, टॉप स्पीड, बैटरी & चार्जिंग टाइम

BGauss D15 electric scooter Price, Range, launch Date, update, Range, Specification, Review, Speed, color varient, Book Online, Hindi, BGauss D15 electric scooter कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, बीगाॅस डी15 इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now


BGauss D15 Electric Scooter Launched in India: इन दिनों बढ़ती महंगाई से सबलोग परेशान है। पेट्रोल डीजल के साथ साथ हर एक चीज की महंगाई पहले के मुकाबले काफी बढ़ा हुआ है। ऐसे में सभी लोगों का बजट पूरी तरह से बिगड़ चूका है। अब लोग बढ़ते प्रदूषण और डीजल पेट्रोल के दामो से निजात पाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे है।

एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक दो सालों में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में काफी ज्यादा ग्रोथ देखने को मिला है और आगे इससे ज्यादा ही ग्रोथ देखने को मिलने की उम्मीद है। सरकार के तरफ से भी ईवी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए अनेकों काम किये जा रहे है और प्रोत्साहित किये जा रहे है।

आज हम आपको इस आर्टिकल में हम सब जानेंगे BGauss D15 Electric Scooter के बारे में. चलिए जानते है BGauss D15 Electric Scooter Price, range, specification, Review, Speed, color varient, Book Online के बारे में…


BGauss D15 Electric Scooter Price, Range, Top Speed, Launch – Hindi

BGauss D15 Electric Scooter
BGauss D15 Electric Scooter

BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर BGAUSS Auto Pvt. Ltd  कंपनी के द्वारा लॉन्च किया गया है और यह BGauss कंपनी का तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे इन्होंने भारत मे लांच किया है। जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले भी कंपनी ने BGauss B8 और BGauss A2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में पेश किया है।

कंपनी ने BG D15 के दो वेरिएंट D15i और D15 pro को मार्केट में उतारा है और दोनों की कीमत भी अलग अलग रखा गया है। एक दावा के अनुसार BG D15 को IP 67 रेटिंग उप्लब्ध कराई गई है जिसका मतलब यह इलेक्ट्रिक स्कूटर वाटरप्रूफ है।


BGauss D15 electric scooter Battery, range (रेंज, बैटरी)

SpecificationDetails
रेंज115 किलोमीटर
बैटरीलिथियम आयन
बैटरी पावर   3.2kw
चार्जिंग टाइम 5-6 घंटे
टॉप स्पीड60 किलोमीटर
इंजनइलेक्ट्रिक

अगर हमलोग BGauss D15 electric scooter की बैटरी की बात करे इसमे 3.2kw लिथियम आयन बैटरी दिया गया है। इसके अलावा इसकी टॉप स्पीड 50-60km के आसपास है। अगर इसकी रेंज की बात करे तो कंपनी के अनुसार सिंगल चार्ज पर 115 किलोमीटर तक की दूरी को आसानी से कवर कर लेगा।

साथ ही बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का वक़्त लगता है। कंपनी के अनुसार इस स्कूटर में दो राइडिंग मोड, इको और स्पोर्ट भी मिलते हैं और स्पोर्ट्स मोड में यह स्कूटर 7 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।


BGauss D15 electric scooter Price (कीमत)

BGauss D15 electric scooter की कीमत उनके मॉडल्स के अनुसार तय किये गए हैं. BGauss D15i की भारत में कीमत 99,999 (एक्स-शोरूम) है और D15 Pro को 1,14,999 रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है।

BGauss D15i electric Scooter Price99,999 रुपये (एक्स-शोरूम)
BGauss D15 Pro electric Scooter Price1,14,999 रुपये (एक्स-शोरूम)

BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और चार्जिंग टाइम 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.2 kWh लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमला किया गया है। आपको बता दे की बैटरी को पूरा चार्ज होने में 4 घंटो का समय लगता है. इसके अलावा BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ़ास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया गया है. जिस से स्कूटर को चार्ज होने में मात्र 1 घंटा 30 मिनट का समय लगता है। 

Charging Time(0-100%)5 घंटा 30 मिनट 
Charging Time(0-80%)4 घंटा 
Fast Charging Time100%1 घंटा 30 मिनट 

BGauss D15 electric scooter colour Option

आपको बता दे कि BGauss D15 electric scooter को कंपनी ने केवल तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है…

  • व्हाइट (white)
  • ब्लू (Blue)
  • रेड (Red)

BGauss D15 electric scooter Specification Hindi – (इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स)

Sl.NoSpecificationDetails
1.Range115 km/charge
2.Motor Power3100 W
3.Motor TypeBLDC
4.Drive TypeHub Motor
5.0-40 Kmph 7s
6.Top Speed60 kmph
7.Battery Capacity3.2 kWh
8.Battery TypeLithium-Ion
9.Water Proof RatingIP 67
10.Braking TypeCombine Braking System
11.Charging PointYes
12.charging Time5 hours 30 minutes
13.Braking TypeCombine Braking System
14.DRLsYes
15.Fast ChargingYes
16.Fast Charging Time1 hour 30 minutes
17.SpeedometerDigital
18.Mobile ApplicationYes
19.SpeedometerDigital
20.Gradeability10°
21.EBSYes
22.Body TypeElectric Scooter 
23.Length1868 mm
24.Width977 mm
25.Height1200 mm
26.Wheelbase1260 mm
27.Kerb Weight109 kg
28.HeadlightLED
29.Tail LightLED
30.Turn Signal LampLED
31.Low Battery IndicatorYes

BGauss D15 electric scooter Booking Hindi (ऑनलाइन बुकिंग)

आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर इसे खरीद सकते है। BGauss D15 स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग और ऑफलाइन बुकिंग की जानकारी भी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही आप इसे अपने नज़दीकी डीलर से संपर्क कर भी खरीद सकते है।

BGauss D15 official website link: https://www.bgauss.com/


BGauss D15 electric scooter Extra Specification

BGauss D15 electric scooter है जो 20 सुरक्षा सुविधाओं के साथ आती है। आपको बता दे कि यह स्कूटर एक स्मार्ट बैटरी और मोटर कंट्रोलर से लैस है और यह पूरी तरह से वाटरप्रूफ, IP67 रेटेड इलेक्ट्रिक मोटर से लैश है।

इस स्कूटर में रिवर्स असिस्ट, कीलेस स्टार्ट, सेंट्रलाइज्ड सीट लॉक, यूएसबी चार्जिंग, एंटी-थेफ्ट अलार्म, एंटी-थेफ्ट मोटर लॉकिंग, डे-टाइम रनिंग लाइट्स, रंगीन डिजिटल डिस्प्ले, साइड स्टैंड सेंसर, मोबाइल ऐप जैसे फीचर्स के साथ आते हैं।


यह भी पढ़ें:


FAQs (Frequently Asked Questions)

Q. BGauss D15 electric scooter की कीमत क्या है?

Ans: BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये से 1.15 लाख रूपये तक की है।

Q. BGauss D15 electric scooter के बारे में ज्यादा जानकारी कहा से प्राप्त करें?

Ans: आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर इसे खरीद सकते है। BGauss D15 स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग और ऑफलाइन बुकिंग की जानकारी भी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही आप इसे अपने नज़दीकी डीलर से संपर्क कर भी खरीद सकते है।

Q. BGauss D15 electric scooter की रेंज क्या है?

Ans: BGauss D15 electric scooter की बैटरी रेंज लगभग 115 किलोमीटर है।

Q. BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर में किस प्रकार की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है ?

Ans: BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Komaki DT 3000 Electric Scooter Price, Range, Booking 2022 – Hindi | कोमाकी डीटी 3000 ​​​​इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment