मात्र 5,384 रुपए में फ्लिपकार्ट से आज ही बुक करे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने फीचर्स

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Ather 450X Gen 3 Electric Scooter: बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों से निजात पाने के लिए लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर आकर्षित हो रहे है। अभी तक सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने में ओला नंबर वन पर है। पर अब ओला के रिकॉर्ड को Ather 450X Gen 3 electric scooter तोड़ने जा रहा है। Ather electric ने फ्लिपकार्ट के साथ टाई अप किया है और बहुत की कम दाम में ग्राहकों को खरीदने का मौका दे रहा है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

इंडियन स्टार्टअप कंपनी Ather Energy अपने प्रीमियम और दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए पॉपुलर है। आप इस Ather 450X Gen 3 electric scooter को सीधे फ्लिपकार्ट से आसानी से ऑर्डर कर सकते है और घर बैठे यह स्कूटर को आप अपना बना सकते है। अगर आप Flipkart Axis Bank Card से इसे खरीदते हैं तो आपको 5 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।

Ather 450X Gen 3 Electric Scooter

Ather 450X Gen 3 electric scooter स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Energy कम्पनी के द्वारा डिजाइन किया गया है। इसमें आपको 3.4 kwh की लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। सिंगल चार्ज पर यह बैटरी 146 किलोमीटर की रेंज और 80 किलोमीटर की टॉप स्पीड प्रदान करती है। बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 4 से 5 घंटे का समय लगता है। वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पर आपको 3 साल का वारंटी भी दिया जा रहा है। जरुर पढ़ें – सिंगल चार्ज में 500+ KM रेंज देगी ये इलेक्ट्रिक SUV, टॉप स्पीड है 210 Kmph

  • रेंज 146 km
  • मैक्सिमम स्पीड 80 km/h
  • रेगूलर अपडेट
  • ऑनबोर्ड नेविगेशन
  • टाइम बेस्ड एडेप्टिव स्क्रीन स्क्रीन
  • 4G Cat-4/WCDMS/EDGE कनेक्टिविटी, AGPS पोजिशिनिंग सिस्टम
  • Bluetooth 4.2, BLE 5.0
🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें: Tata Nano से भी छोटी इलेक्ट्रिक कार Geely Panda की लीक हुई फोटो, फीचर्स जान होगी हैरानी

Ather 450X Gen 3 electric scooter: ईएमआई ऑफर्स

कंपनी ने इस Ather 450X Gen 3 electric scooter को 1 लाख 58 हजार एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया है। अगर आप Flipkart Axis Bank Card से इसे खरीदते हैं तो आपको 5 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।

यह भी पढ़ें: सबकी नींद उड़ाने आ रही है सबसे किफायती इलेक्ट्रिक Citroen E-C3 कार, जानें कब तक होगी लॉन्च

लेकिन आप अगर इसे फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करते है तो आप emi से भी आसानी से खरीद सकते है। आप emi पर खरीदना चाहते है तो आपको प्रतिमाह 5,384 रुपए देने होंगे। इसके साथ ही आपको कई तरह से और लाभ भी दिए जाते है। emi पर खरीदे जाने के बाद कुछ इतने अमाउंट आपको हर मंथ देना होगा

  • 3 महीने के लिए EMI 53,732 रुपये
  • 6 महीने के लिए EMI 27,334 रुपये
  • 9 महीने के लिए EMI 18,613 रुपये
  • 12 महीने के लिए EMI 14,217 रुपये
  • 18 महीने के लिए EMI 9,901 रुपये
  • 24 महीने के लिए EMI 7,712 रुपये
  • 36 महीने के लिए EMI 5,460 रुपये
🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें: Tata Tiago EV: 20 हजार से ज्यादा की हो चुकी है बुकिंग, 4 महीने तक है वेटिंग पीरियड

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment