Evtric Rise Electric Bike: माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, बैटरी

Evtric Rise Electric Bike: ईवी मार्केट को ग्रोथ पिछले एक दो सालो में काफी तेजी से बढ़ी है। फिल्हाल इस इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री जोड़ो पर है। इसके साथ अभी इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर की सेल्स थोरी धीमी है लेकिन एक सालो में इसके सेल्स में भी उछाल देखने को मिल सकता है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

आज इस पोस्ट में ईवी इंडस्ट्री में लॉन्च एक इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। इलेक्ट्रिक सुपर बाइक का नाम Evtric Rise Electric Bike है और इसके ईवी मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस सुपर और हाई स्पीड बाइक में आपको एक अलग डिजाइन , अलग अंदाज के साथ पेश किया गया है। अब जानते है इसके बारे में पूरी डिटेल्स..

Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक (माइलेज, कीमत, रेंज, लांच) | Evtric Rise Electric Bike (Price, Range, Specification 2023)

Evtric Rise Electric Bike

इस इलेक्ट्रिक बाइक को पुणे स्थित Evtric Motors कंपनी इसे भारतीय ईवी मार्केट में लॉन्च किया है। कम्पनी के यह एक हाई स्पीड और सुपर इलेक्ट्रिक बाइक है जिसकी परफॉर्मेंस काफी दमदार है। इसके आपको पावरफुल बैटरी एंड शानदार रेंज देने का दावा किया जाता है।

दमदार बैटरी पैक का इस्तेमाल

इस हाई स्पीड Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक में आपको पावरफुल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 3.0 kWh लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी बैटरी वोल्टेज 72 V का है।
यह बैटरी सिंगल चार्ज में शानदार रेंज देने का दावा भी करती है। वही इस बैटरी के साथ 2000W वाली BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है

रेंज और टॉप स्पीड

इस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज कम्पनी के दावे के अनुसार सिंगल चार्ज ने 100-110 km/ charge के हिसाब से चल सकत है। वही इसके टॉप स्पीड भी करीब 70 किलोमीटर घंटे की है। इसके मैक्सिमम लोडिंग कैप्सिटी 150 किलोग्राम की है। कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक बाइक दो आकर्षक कलर में लॉन्च किया गया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल की माइलेज कैसे बढ़ाएं

बैटरी चार्जिंग टाइम

इस इलेक्ट्रिक बाइक ने चार्जिंग के लिए 10 Amp वाला माइक्रो चार्जर दिया गया है। इसके साथ इसमें जिसमे ऑटो कट की सुविधा दी गयी है। इसके बैटरी को आप नॉर्मल चार्जर से मात्र 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है।

बैटरी 3.0 kWh, 72 V लिथियम आयन बैटरी
मोटर 2000W BLDC मोटर
रेंज 100-110 km/ charge
टॉप स्पीड 70 किमी/घंटा
कीमत 1.60 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
इंजन इलेक्ट्रिक
Official Websitehttps://evtricmotors.co.in/

कलर ऑप्शन

कम्पनी इसके अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लुक देने के लिए इसे दो कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया है। जिसके नाम निम्नानुसार है।

  • Red (लाल)
  • Black (ब्लैक)

स्पेसिफिकेशन

अगर स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें हाई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए है। इसमें एलॉय टाइप व्हील का इस्तेमाल किया गया है। इसकी साथ कंपनी ने इस बाइक के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।

शानदार स्मार्ट फीचर्स से लैस

इसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएल, जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है। इसके अलावा इसमें और भी नॉर्मल इलेक्ट्रिक बाइक की तरह कई तरह से स्मार्ट फीचर्स दिए गए है।

कहाँ से बुक करे

अगर आप इस बाइक को अपना बनाना चाहते है तो आप कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से मात्र 5000 रुपए की टोकन राशि के साथ बुक कर सकते है। इसके अलावा आप इसे नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इस बाइक को बुक कर सकते हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने के टैक्स बेनिफिट्स

कीमत क्या है

फिल्हाल कंपनी ने इसे 1.60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। इसपर FAME ।। सब्सिडी लागू है जिसे मिलने के बाद इस बाइक की कीमत कम हो जाएगी।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q. Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज क्या है?

Ans: सिंगल चार्ज ने 100-110 km/ charge के हिसाब से चल सकत है।

Q. Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक का प्राइस क्या है?

Ans: इसे 1.60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में लॉन्च किया है।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Evtric Rise Electric Bike: माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, बैटरी काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan - editor of the blog Ecovahan. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering). Intersted in EVs and Loves automobile.

Leave a Comment