मात्र 1,845 रुपए की मासिक EMI पर मिल रहा Electric Scooter

Gemopai Ryder Supermax Electric Scooter EMI Plan: इलेक्ट्रिक वाहन का बढ़ता बाजार देख स्टार्टअप और हर तरह की कम्पनी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रहे है। ऐसे में नोएडा को स्टार्टअप कम्पनी Gemopai ने एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Gemopai Ryder Supermax इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। इसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बेहतर रेंज और फीचर्स मिलने वाले है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

आज हम एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करने वाले हैं जिसे आप आसान emi प्लान के तहत खरीद सकते हैं. अगर आपके पास एक साथ इसे खरीदने के लिए रुपए ना हो तो downpayment क़िस्त का सहारा ले सकते हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 60,000 रुपए है।

Electric scooter

दमदार बैटरी पैक का इस्तेमाल

इस सुपर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 48 वोल्ट/24 एएच लिथियम आयन बैटरी पैक देखने को मिलती है. सिंगल चार्ज में करीब 100 किलोमीटर की रेंज आसानी से कवर कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर/घंटे है। इसकी लोडिंग क्षमता 150 किलोग्राम है।

यह पढ़ें:👉

वही इसकी टॉप मॉडल जेमोपाई राइडर है जिसमे 48 V, 40 Ah की बैटरी लगी है मॉडल है, जिसकी कीमत 84,302 के आस पास है। कंपनी इसे पांच कलर इम्पीरियल रेड, सफायर ब्लू, चारकोल ग्रे, आइवरी गोल्ड और ग्लॉसी व्हाइट में लॉन्च किया है जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है।

अगर फीचर्स की बात करे तो डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसबी, कीलैस एंट्री, लो बैटरी इंडिकेटर, चार्जिंग पॉइंट, एनालॉग फ्यूल गॉज व कंसोल, पास स्विच, कैरी हुक, एलईडी हेडलाइट, टेललाइट व टर्न सिग्नल लैंप समेत कई काम के फीचर दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट पर डिस्क ब्रेक्स और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक्स लगे हुए है।

यह पढ़ें:👉 स्मार्टफोन की कीमत में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देगा 100km रेंज

कीमत और ईएमआई प्लान

मैंने इस व्यक्ति का स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 60,000 रुपए रखी है। और Insurance के 3,439 रूपये लगते हैं। तो दिल्ली में इसकी ऑन रोड प्राइस करीब 63,439 रुपए है। अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो कम से कम आपको टोटल कॉस्ट का 10 प्रतिशत करीब ₹7000 का डाउनपेमेंट करना होगा।

यह पढ़ें:👉 Bumpar Offer: ई-स्कूटर खरीदें और थाईलैंड ट्रिप पर जाएँ, घूमने के लिए मिलेंगे 5 हजार!

उसके बाद बचे पैसे का लोन बैंक द्वारा अप्रूव कर दिया जाता है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले 3 साल तक हर महीने करीब 1,845 रुपए की मासिक ईएमआई भरनी होगी। यह पढ़ें:👉 मात्र 3,500 की EMI में खरीदें बजाज का शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जबरदस्त रेंज के साथ मिलेंगे स्टाइलिश लुक

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

यह पढ़ें:👉 स्वैपेबल बैटरी के साथ मात्र ₹54,816 में खरीदें Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment