Honda U-GO Electric Scooter: इस बढ़ते ईवी इंडस्ट्री में हर रोज नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम जुड़ रहे है। हर कंपनी इस इंडस्ट्री में आने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। यह ईवी इंडस्ट्री सबसे फास्टेस्ट ग्रोइंग इंडस्ट्री में से एक है। ऐसे में देश की जानी मानी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कम्पनी भी अब इस इंडस्ट्री में आने की कोशिश कर रही है। बहुत जल्द होंडा अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda U-GO को ईवी मार्केट में लॉन्च कर वाला है।
Honda U-GO इलेक्ट्रिक स्कूटर
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर होंडा के द्वारा भारतीय ईवी सेक्टर में बहुत जल्द होने वाला है। हालाकि इसे इस बार ऑटो एक्सपो 2023 में भी पेश किया जा चुका है। कम्पनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda U-GO को इससे पहले चाइना में लॉन्च कर चुकी है जिसे अब भारत में पेश किया जाएगा।
कम्पनी इसे दो बैटरी वैरिएंट के साथ चीन के बाज़ार में लॉन्च कर चुकी है और अब इसे ईवी बाजार में लॉन्च करने के तैयारी चल रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहले वैरिएंट में कंपनी 1.2kW continuous hub मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 1.8kW का पावर आउटपुट देती है। इस वैरिएंट में इसकी टॉप स्पीड 53 किलोमीटर प्रति घंटा है।
वही दूसरे वैरिएंट में 800W continuous hub मोटर दी है जो 1.2kW की पावर आउटपुट देती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 43 किलोमीटर प्रति घंटा है।
रेंज कितना होगी
कम्पनी इसमें रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल किया है। कम्पनी दोनो वैरिएंट में 48V और 30Ah की Removable लीथियम ऑयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है जिनकी रेंज 65 किलोमीटर और 130 किलोमीटर है।
कीमत क्या होगी
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम्पनी ने 1,150 डॉलर यानी करीब 85 हजार रुपये के साथ चीन के मार्केट में पेश कर चुकी है। अब देखना होगा कि इसे भारतीय ईवी सेक्टर में कितने में पेश किया जाएगा। जरुर पढ़ें: 1500 ई-स्कूटर का परिचालन! 1400 KM सड़कों बनेंगे सुन्दर, दिल्ली की सड़कों के लिए Kejriwal ने बनाया ये खास प्लान
जरुर पढ़ें: EeVe Forseti Electric Scooter: सिंगल चार्ज में 100km रेंज, लांच होते ही मचाया तहलका
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
जरुर पढ़ें:
Ashok Kumar saini
Mobile ki kimat me kahan mil raha hai electric scooter
Mobile ki kimat me kahan mil raha hai electric scooter