Komaki Venice Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Komaki Venice Eco Electric Scooter Price, Range, Specification 2022

Komaki Venice Eco Electric Scooter Price, Range, launch Date, update, Range, Speed, Review, Specification, color varient, Book Online, Hindi, Komaki Venice Eco Electric Scooter कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, Komaki Venice Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now


Komaki Venice Eco Electric Scooter: आज के समय में अगर कोई स्कूटर या बाइक लेना चाहते है तो सबसे पहले अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर जा रहे है। लोगो का मानना है की आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक वाहन एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। दूसरा कारण बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम भी हैं। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन से किसी प्रकार का प्रदूषण भी नहीं है। इसे इको फ्रेंडली वाहन भी कहा जाता है।

इसके साथ इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री को सरकार के तरफ से भी काफी ज्यादा प्रोत्साहित मिल रहे है। सरकार के तरफ से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सब्सिडी भी दी जा रही है। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से एक ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले है जिसे हाल में ही लॉन्च किया गया है। चलिए जानते है Komaki Venice Eco Electric Scooter Price, range, specification, Review, Speed, color varient, Book Online के बारे में..


Komaki Venice Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर (माइलेज, कीमत, रेंज, लांच) | Komaki Venice Eco Electric scooter (Price, Range, Specification 2022)

Komaki Venice Eco Electric Scooter

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को टू व्हीलर निर्माता Komaki के द्वारा पेश किया गया है। यह एक लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कोमाकी वेनिस में इको लिथियम फेरो फॉस्फेट (LiPO4) बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर का रेंज देने का दावा करते है।

इस स्कूटर को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 1.8 से 2.0 यूनिट बिजली की खपत करता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सारे एडवांस्ड फीचर्स के साथ लैस है जैसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नेविगेशन फीचर भी मिलता है.

यह भी पढ़ें: Best EV Stocks In India 2022 | इलेक्ट्रिक व्हीकल शेयर प्राइस


Komaki Venice Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी, रेंज (battery, Range)

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 72 V/40 Ah लिथियम फेरो फॉस्फेट (LiPO4) बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जिसे फुल चार्ज करने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है। कंपनी के अनुसार एक बार फुल चार्ज होने पर यह लगभग 100 किलोमीटर आसानी से चल सकता है। Komaki Venice Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में कीमत 79,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

SpecificationDetails
रेंज90 से 120 किलोमीटर
बैटरीलिथियम फेरो फॉस्फेट (LiPO4)
बैटरी पॉवर72 V/40 Ah
मोटर प्रकारBLDC
टॉप स्पीड25 kmph
कीमत79,000 रुपये (एक्स-शोरूम)
इंजनइलेक्ट्रिक

Komaki Venice Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर कलर ऑप्शन (colour option)

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki Venice Eco को खरीदना चाहते है तो आपको 9 कलर ऑप्शन देखने को मिलता है जो इस प्रकार है…

  • Bright Orange
  • Garnet Red
  • Pure White
  • Steel Grey
  • Sacramento Green
  • Metallic Blue
  • Iconic Yellow
  • Pure Gold 

यह भी पढ़ें: ₹1 लाख से कम कीमत के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स | Top 12 Electric Scooters Under ₹1 Lakh In India 2022


Komaki Venice Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन (Specification)- Hindi

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खासकर शहर के लोगों के लिए बनाया गया है। साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में प्रति चार्ज 1.8 से 2 यूनिट खपत का दावा किया गया है। कंपनी की लाइनअप में पहले से 11 लो-स्पीड और छह हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स मौजूद है।

कोमाकी वेनिस इको इलेक्ट्रिक स्कूटर को बैकरेस्ट और रेट्रो स्टाइल में पेश किया गया है। अन्य मॉडल की तरह इसमें भी मेटल फ्रेम का इस्तेमाल नहीं किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें एक टीएफटी डिस्प्ले है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन फीचर्स से लैस है। इसी डिस्प्ले में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में मिलने वाली सभी जानकारियां दिखाई देती हैं।

No.SpecificationDetails
1.स्कूटर कीमत79,000 रुपये (एक्स-शोरूम) 
2.स्पीडोमीटरडिजिटल
3.बैटरीलिथियम फेरी फास्फेट
4.बैटरी टाइप72 V/40 Ah
6.बैटरी रेंज100 किलोमीटर (अधिकतम)
बैटरी चार्जिंग समय3 से 4 घंटा
7.टॉप स्पीड25 किलोमीटर
8.स्कूटर राजिस्ट्रेशननहीं
12.इंजनइलेक्ट्रिक
13.टॉप स्पीड25 KM
मोटर प्रकारBLDC
15.फ्रंट ब्रेक
16.रियर ब्रेक
17.हेडलाइटएलईडी
18.पीछे की बत्तीएलईडी
19.टर्न सिग्नल लैंपएलईडी
20.बैटरी इंडिकेटरहाँ
21.Online BookingBook Now

यह भी पढ़ें: Okinawa OKHI 90 Electric Scooter – Price, Range, Speed & Launch 2022 | ओकिनावा ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर – Hindi


Komaki Venice Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑफिसियल वेबसाइट (official website)

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर बारे में और ज्यादा जानकारी लेना चाहते है तो आप अपने नजदीकी इसके शोरूम में या फिर इसके ऑफिशियल साइट पर जाकर जानकारी प्राप्त का सकते है।

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक: https://komaki.in/venice/

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें:


FAQs (Frequently Asked Questions)

Q1. Komaki Venice eco इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत क्या है?

Ans: Komaki Venice eco इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹52,899 रुपये (एक्स शोरूम) है।

Q2. Komaki Venice eco इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज क्या है?

Ans: Komaki Venice eco electric scooter की बैटरी रेंज लगभग 100 किलोमीटर है।

Q3. Komaki Venice eco इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड क्या है?

Ans: Komaki Venice eco electric scooter की टॉप स्पीड लगभग 25 किलोमीटर है।

Q4. Komaki Venice eco इलेक्ट्रिक स्कूटर में किस प्रकार की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है ?

Ans: Komaki Venice eco इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम फेरो फॉस्फेट (LiPO4) आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। 


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Baaz Electric Scooter Price, Range, Specification 2022 काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

यह भी पढ़ें: ₹1 लाख से कम कीमत के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स | Top 12 Electric Scooters Under ₹1 Lakh In India 2022


Follow us On Google News

Komaki Venice Eco Electric Scooter

संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment