KTM लाएगी इलेक्ट्रिक स्कूटर, पहली बार दिखी झलक, जानें डिटेल्स

KTM Husqvarna e-scooter: बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों से निजात पाने के लिए लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ जा रहे हैं। सरकार के तरफ से भी इस वाहन को काफी ज्यादा प्रोत्साहित और समर्थन दिया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस इंडस्ट्री की ओर आकर्षित हो।

ऐसे में वाहन की डिमांड को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनी अपने को अपडेट कर इस मार्केट में एंट्री मार रही है। इसी कड़ी में आज बात करने वाले हैं केटीएम इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसकी कुछ झलक टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। यह कंपनी नए नए फीचर और एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर अपने वाहन को लांच कर रही है।

KTM Husqvarna e-scooter

Ktm electric scooter

केटीएम कम्पनी के बाइक हर यंग को अपनी ओर आकर्षित करती है। ऐसा कहा जाता है कि केटीएम के बाइक्स यंग जनरेशन के लिए ही बनाई जाती है। खासकर इसका स्पोर्ट्स बाइक सारे युवाओं को काफी पसंद आता है। यह पढ़ें:👉 बुकिंग करने से पहले जान लें कितना है इस कार की वेटिंग पीरियड? डिलीवरी को तरस जाओगे

अगर इसकी डिमांड के बारे में बात करे तो केटीएम बाइक की डिमांड काफी तगड़ी है। इसलिए यह कम्पनी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की योजना बना रहा है ताकि कस्टमर को अपनी ओर अट्रैक्ट किया जा सके।

मिली जानकारी के अनुसार इसका नाम Husqvarna e-scooter हो सकता है। अगर पेट्रोल मोटरसाइकिल्स देखें तो अपकमिंग केटीएम और Husqvarna इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी अंडरपिनिंग शेयर करेंगे। यह पढ़ें:👉 नितिन गडकरी का नया एलान! ट्रक ड्राईवर की हुई बल्ले बल्ले

मिल सकती है 100 किलोमीटर तक की रेंज

मीडिया खबरों से ली गई जानकारी के मुताबिक एक 4 kW (5.5 bhp) वर्जन और एक 8 kW (11 bhp) वर्जन है. लगभग 100 किलोमीटर की रेंज के साथ टॉप स्पीड लगभग 100 किलोमीटर हो सकती है। इसके अलावा या इलेक्ट्रिक स्कूटर बढ़ती डिमांड को पूरा करने में भी सक्षम होगा। यह पढ़ें:👉 आखिर क्या है ये Helmet Detection System जिसपर ओला कर रही काम! जाने इसके फायदे

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment