Liger Mobility Electric Scooter: अभी कुछ दिनों पहले ही हमारे देश में आयोजित ऑटो एक्सपो का समापन हुआ है। जिसमे एक से बढ़कर एक बेहतरीन ऑटोमोबाइल को पेश किया है इसी में से एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया गया। जो दुनिया के पहली सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाली है। कम्पनी का मकसद हो रहे रोड ऐक्सिडेंट को कम करना है। क्युकी अभी के वक्त में देख जाए तो ज्यादातर एक्सीडेंट बैलेंस नही होने के कारण ही होते है।
Liger Mobility Electric Scooter
जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में आपको बताने वाले है उसे liger Mobility द्वारा दो वेरिएंट में डेवलप किया गया है। जिसमे पहला है Liger X और दूसरा वेरिएंट है Liger X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर।
Liger X Electric Scooter की रेंज, टॉप स्पीड और फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सिंगल चार्ज पे आपको 60km तक कि रेंज मिलती है। वही इसकी टॉप स्पीड की बात की तो इसमें आपको 65km/hr की टॉप स्पीड देखन को मिलती है। वही इसमें आपको एलसीडी डिस्प्ले, डिटैचेबल बैटरी, एलईडी लाइट और भी कई आधुनिक फीचर्स मिलने वाले है।
बैटरी | 60V, 21Ah पावर लिथियम आयन |
मोटर | 1000 वाट |
रेंज | 60km |
टॉप स्पीड | 65km/hr |
कीमत | जानकारी उपलब्ध नही |
इंजन | इलेक्ट्रिक |
इस स्पीड तक काम करेगा फीचर
जैसा की हम सभी जानते हैं किसी भी Two-Wheeler को बैलेंस करने की जरूरत जब वह कम स्पीड पर हो उसी समय होती है. इसी बात का ध्यान रखते हुए कंपनी ने लो स्पीड पर इस फीचर को एक्टिवेट करने की सुविधा दिया है. यह फीचर आपको 5 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड के साथ काम करेगा. जरुर पढ़ें: 135 Km रेंज के साथ मार्केट में धूम मचाने आई नई इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत और रेंज चौकाने वाला
Liger Mobility की इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
वही इन दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात की तो अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई खास जानकारी उपलब्ध नही है। उम्मीद है बहुत जल्द इससे जुड़ी हुई और भी को अपडेट्स सामने आयेंगे। जरुर पढ़ें: Toyota की नयी CNG कार, शानदार माइलेज के साथ मार्केट में मचाया तहलका
जरुर पढ़ें: 90 Km रेंज के साथ! जल्द लॉन्च होगी नई Electric Scooter, फीचर्स ऐसा की दिल छू जाये
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
जरुर पढ़ें: