Ola का शुरू हुआ सब्सक्रिप्शन प्लान! 200 एक्सपीरिएंस सेंटर्स खोलने का प्लान

Ola Care and Ola Care+ subscription: जैसे जैसे ईवी सेक्टर का विस्तार हो रहा है हर कंपनी कुछ न कुछ नया करने और लाने की सोच रहे है ताकि कस्टमर को अपनी ओर आकर्षित किया जा सके। ऐसे में ओला ने भी ईवी मार्केट में अपने बेहतर सर्विस के लिए दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान Ola Care and Ola Care+ शुरू किए हैं। जानते है यह सब्सक्रिप्शन प्लान क्या है और इसका क्या उपयोग है.

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

हम सभी जानते है ओला देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कम्पनी में से एक है। इसे 2022 में रिकॉर्ड तोड अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचे है। इसमें Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बड़ी सफलता मिली है।

Ola Care and Ola Care+ subscription प्लान क्या है

जैसा कि हम सभी जानते है ओला अपने कस्टमर को अट्रैक्ट करने के लिए यह फिर कहे की बेहतर सुविधा या सर्विस देने के लिए एक्सपीरियंस सेंटर ओपन करवा रही है। इन दोनो सब्सक्रिप्शन प्लान को ग्राहक ओला के एक्सपीरियंस सेंटर या फिर ऑनलाइन इसके ऑफिशियल साइट से खरीद सकते है। इन सब्सक्रिप्शन की कीमत कंपनी ने 1,999 रुपये और 2,999 रुपये रखी है।

Ola plan

इस सब्सक्रिप्शन के तहत कस्टमर को बेहतर सुविधा मुहैया करवाना है। कस्टमर्स जब सर्विसिंग के लिए सर्विस सेंटर पर आए तो सर्विस पर मुफ्त लेबर, थेफ्ट असिस्टेंस हेल्पलाइन और रोडसाइड असिस्टेंस जैसे बेनेफिट मिलेंगे।

इसके अलावा Ola Care सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर की वार्षिक जांच, होम सर्विस, पिक अप और ड्रॉप और 24 घंटे डॉक्टर और एंबुलेंस सर्विस सुविधाए शामिल करवाना है।

600 से अधिक है शहरो में सर्विस वैन की सेवा

कम्पनी पाने कस्टमर को बेहतर सुविधा देने के लिए 600 से अधिक शहरों में सर्विस वैन और फिजिकल स्टोर्स बनाए हुए है।

कम्पनी पीछे महीने दिसंबर 2022 में रिकॉर्ड 25,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री कर रिकॉर्ड बना दी है। रिकॉर्ड बिक्री से इसका मार्केट शेयर बढ़कर 30 प्रतिशत से अधिक हो गया है। कंपनी का दावा है कि इसके Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बड़ी सफलता मिली है। यह भी पढ़ें: 15+ टॉप इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टॉक्स | Best EV Stocks In India 2023

क्या है कम्पनी के फाउंडर

कम्पनी के फाउंडर Bhavish Aggarwal ने कहा कि पिछला वर्ष देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के लिए महत्वपूर्ण रहा है। उनका कहना है की ओला जैसे इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाले कंपनी फ्यूचर को लेकर काफी चिंतित है। इसके बेहतर बनाने के लिए अभी से काम करना शुरू कर से। उनका कहना था, “हम मिशन इलेक्ट्रिक को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हमने देश भर में EV की पहुंच बढ़ाई है। यह भी पढ़ें: रिफिलिंग की टेंशन ख़त्म! ड्यूल सिलेंडर सेटअप के साथ आ रही Tata Altroz CNG

यह भी पढ़ें: मात्र ₹2,819 में घर लाएं शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर! ड्राइविंग लाइसेंस की नहीं है जरूरत

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan - editor of the blog Ecovahan. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering). Intersted in EVs and Loves automobile.

Leave a Comment