Ola Electric Scooter Ola S1, S1 Pro, Price, Range, Booking 2022 – Hindi | Ola S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक​​​​ स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच

Ola Electric Scooter S1, S1 Pro Electric Scooter, Price, Range, Review, Specification, Range, launch Date, Update, Speed, color varient, Book Online, Hindi, Ola S1, S1 Pro Electric Scooter कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, Ola S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी


Ola Electric S1, S1 Pro India Launch: भारत मे ऐसे बहुत सारे स्टार्टअप्स कंपनी और ऑटोमोबाइल कंपनियां आए दिन अपनी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रहे है। ईवी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए सरकार के तरफ से भी खूब मदद व सब्सिडी मिल रही है। सरकार की FAME 2 योजना आने के बाद से इलेक्ट्रिकल व्हीकल का बाजार बढ़ ही गया है।

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Ola S1, S1 Pro Electric Scooters के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है। चलिए जानते है Ola S1, S1 Pro Electric Scooters Price, Range, Specification के बारे में..


Ola Electric Scooter Price, Range, Top Speed, Launch – Hindi

Ola Electric Scooter Ola S1, S1 Pro
Ola Electric Scooter Ola S1, S1 Pro

15 अगस्त 2021 यानी भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने पहले दो इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Pro को लॉन्च किया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और डिलीवरी भी होने लगी है।

ऐसे में अगर आप भी Ola S1, S1 Pro Electric Scooter लेना चाहते है तो आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर रेगुलर विजिट करते रहना होगा या फिर इस वेबसाइट पर। हाल में ही Ola ने 17, 18 मार्च को बुकिंग के लिए बुकिंग विंडो भी खोल रखी थी।


Ola Electric Scooter Battery, Range (रेंज, बैटरी)

आपको बता दे कि दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1और S1 Pro की बैटरी और रेंज अलग अलग है। S1 में 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड और 112 किलोमीटर की रेंज है. इसका पावर आउटपुट 8.5kW है और यह 3.6 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकता है।

अगर हमलोग S1 Pro की टॉप स्पीड और रेंज की बात करे तो क्रमश: 115 किलोमीटर प्रति घंटा और 181 किलोमीटर तक जा सकती है। S1 Pro में 3.9kWh का बैटरी पैक है, जबकि रेगुलर S1 में 2.9kWh बैटरी है।

Ola S1 Electric Scooter Range

SpecificationDetails
रेंज112 किलोमीट
बैटरीलिथियम आयन
बैटरी पावर2.9kWh
टॉप स्पीड90 किलोमीटर
कीमत99,999 रुपये (एक्स शोरूम)
इंजनइलेक्ट्रिक

Ola S1 Pro Electric Scooter Range

SpecificationDetails
रेंज181 किलोमीट
बैटरीलिथियम आयन
बैटरी पावर3.9kWh
टॉप स्पीड115 किलोमीटर
कीमत1,29,999 रुपये (एक्स शोरूम)
इंजनइलेक्ट्रिक

इसके साथ ही S1 Pro में तीन राइडिंग मोड उपलब्ध है-

  • नॉर्मल
  • स्पोर्ट
  • हाइपर

हालांकि S1 में केवल में केवल दो राइडिंग मोड्स ही है:-

  • नॉर्मल मोड
  • स्पोर्ट मोड

Ola Electric Scooters Price (कीमत)

Ola S1और S1 Pro Electric Scooters को कीमत की बात करे तो Ola S1Electric Scooters कीमत 99,999 रुपये एक्स शोरूम यही और वहीं Ola S1 Pro Electric Scooters की कीमत 1,29,999 रुपये एक्स शोरूम है।

ModelPrice (ex-showroom)
Ola S1 Electric Scooter Priceकीमत 99,999 रुपये (एक्स शोरूम)
Ola S1 Pro Electric Scooter Priceकीमत 1,29,999 रुपये (एक्स शोरूम)

सबसे खास बात इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की यह है कि इसपर सरकार के तरफ से काफी ज्यादा सब्सिडी दी जा रही है। गुजरात में S1 की कीमत सरकार की सब्सिडी के बाद मात्र 79,999 रुपये ही है।


Ola Electric Scooter colour Option (कलर वैरिएंट)

Ola Electric Scooter को कंपनी ने 10 कलर ऑप्शन के साथ लांच की है.

  • Marshmellow
  • Neo Mint
  • Porcelain White
  • Coral Glam
  • Jet Black
  • Liquid Silver
  • Matt Black
  • Anthracite Grey
  • Millennial Pink
  • Midnight Blue.

OLA Scooter Price After Subsidy 2022 (सब्सिडी)

सबसे खास बात यह कि इस इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सरकार से तरफ से ज्यादा सब्सिडी मिल रही है जिसके वजह से इसकी कीमत लोगो के बजट में फिट बैठ जा रहा है। अगर आप रहते हैं दिल्ली गुजरात जैसे राज्यों से है के सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक गाड़ियां लेने पर सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है उसके बाद इसकी क़ीमत निम्न है…

OLA S1 Scooter Price After Subsidy

CityPrice (ex-showroom)
Delhi85,099 रुपये (एक्स शोरूम)
Gujarat79,999 रुपये (एक्स शोरूम)
Maharashtra94,999 रुपये (एक्स शोरूम)
Rajasthan89,968 रुपये (एक्स शोरूम)
Other State99,999 रुपये (एक्स शोरूम)

OLA S1 Pro Scooter Price After Subsidy

CityPrice (ex-showroom)
Delhi1,10,149 रुपये (एक्स शोरूम)
Gujarat1,09,999 रुपये (एक्स शोरूम)
Maharashtra1,24,999 रुपये (एक्स शोरूम)
Rajasthan1,19,138 रुपये (एक्स शोरूम)
Other State1,29,999 रुपये (एक्स शोरूम)

Ola Electric Scooters Specification Hindi -(स्पेसिफिकेशन)

ओला स्कूटर (ola scooter) की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यह सारे एडवांस्ड फ़ीचर्स से लैश है। इसके फ्रंट पर मौजूद LED हैडलैंप में दो सर्रकुलर प्रोजेक्टर यूनिट्स हैं। इस स्कूटर की लंबाई में 1,859mm, चौड़ाई में 712mm और ऊंचाई में 1,160mm है। ओला S1 पर इंस्ट्रूमेंट कलस्टर 7.0 इंच की टचस्क्रीन यूनिट है, जिसमें ओला का Move OS के साथ CPU और 3GB की रैम है।

इसके साथ ही इसमे कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4G, वाईफाई और ब्लूटूथ जैसे एडवांस्ड फ़ीचर्स शामिल है। यूजकर्ता ओला S1 को वॉयस कमांड भी दे सकते हैं।

Note: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (ola electric scooter) को आप बगैर चाबी के भी स्टार्ट किया जा सकता है। क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कीलेस स्टार्टअप सिस्टम (Keyless start system) से लैस है। इस स्कूटर के पास आते व्यक्ति को सेंस करता है और उसी के मुताबिक लॉक या अनलॉक होता है। व्यक्ति मोबाइल ऐप या टचस्क्रीन डिस्प्ले का इस्तेमाल करके स्कूटर को स्टार्ट कर सकता है।

No.SpecificationDetails
1.स्कूटर कीमतOla S1: 99,999 रुपये (एक्स शोरूम)
Ola S1 Pro: 1,29,999 रुपये (एक्स शोरूम)
2.भारत में लॉन्चDecember 15, 2021
3.बैटरीली-आयन बैटरी
4.बैटरी रेंज112/ 181 किलोमीट
5.बैटरी चार्जिंग समय3-4 घंटा
6.बाइक राजिस्ट्रेशनहाँ
7.बाइक कलर
8.इंजनइलेक्ट्रिक
9.टॉप स्पीड90 किलोमीटर/ 110 किलोमीटर
10.मोटर2.9kWh/3.9kWh
11.Online BookingBook Now

Ola Electric Scooter Online Booking (ऑनलाइन बुकिंग)

कंपनी ने फिलहाल Ola Electric Scooters की प्रीबुकिंग शुरू कर दी है और डिलीवरी भी करने लगी है। अधिक जानकारी के लिए आप इसके official website पर विजिट कर सकते है।

Ola Electric Official Website: https://olaelectric.com/


यह भी पढ़ें:


FAQs (Frequently Asked Questions)

Q. Ola Electric Scooter की कीमत क्या है?

Ans: Ola S1 Electric Scooters की कीमत 99,999 रुपये (एक्स शोरूम ) के साथ लांच किया गया है जबकि Ola S1 Pro Electric Scooters को 1,29,999 रुपये (एक्स शोरूम ) के साथ लांच किया गया।

Q. Ola Electric Scooter को कहा से खरीदे??

Ans: फिलहाल Ola Electric Scooters की प्रीबुकिंग शुरू कर दी है और डिलीवरी भी होने लगी है। अधिक जानकारी के लिए आप https://olaelectric.com/ पर विजिट कर सकते है।

Q. Ola Electric Scooter की टॉप स्पीड और रेंज क्या है?

Ans: Ola S1Electric Scooters की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर ,रेंज 112 किलोमीटर की है जबकि Ola S1Pro Electric Scooters की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर और रेंज 181 किलोमीटर है।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Ola Electric Scooter Ola S1, S1 Pro, Price, Range, Booking 2022 – Hindi | Ola S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक​​​​इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

3 thoughts on “Ola Electric Scooter Ola S1, S1 Pro, Price, Range, Booking 2022 – Hindi | Ola S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक​​​​ स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच”

  1. Dear Sir / Madam. electric bikes cars scooters Such a wonderful article I liked the best, it warmed my heart and I think everyone will enjoy reading this EV too. Would also love to check out my most EV. Thank you once again.

    Reply
  2. Dear Sir / Madam. electric bikes cars scooter Such a wonderful article I liked the best, it warmed my heart and I think everyone will enjoy reading this EV too. Would also love to check out my most EV site. Thank you once again.

    Reply

Leave a Comment